img-fluid

मिचेल स्टार्क ने तोड़ा 78 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, महज 15 गेंदों में 5 विकेट लेकर रचा इतिहास

July 15, 2025

नई दिल्‍ली । ऑस्ट्रेलिया(Australia) के स्टार तेज गेंदबाज (Star fast bowler)मिचेल स्टार्क(mitchell starc) ने वेस्टइंडीज(West Indies) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच(Third Test Match) में तबाही मचाई। अपने टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला खेल रहे स्टार्क ने इस मैच में धाकड़ परफॉर्मेंस देकर यादगार बनाया। स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में महज 15 गेंदों पर पंजा खोला। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इसी के साथ अब सबसे कम गेंदों में 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही एर्नी तोशैक का 78 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है। एर्नी तोशैक ने 1947 में भारत के खिलाफ 19 गेंदों में पंजा खाला था। उनके अलावा इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑस्ट्रेलिया के ही स्कॉट बोलैंड 19-19 गेंदों में ये कारनामा कर चुके हैं।


मिचेल स्टार्क ने दूसरी पारी में 7.3 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 4 ओवर तो उन्होंने मेडन डाले और 9 रन खर्च कर कुल 6 विकेट चटकाए। यह स्टार्क के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

इसी के साथ मिचेल स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर में 400 रन का आंकड़ा भी छुआ। अपने 100वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करना किसी भी गेंदबाज के लिए शान की बात होगी।

टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे तेज 5 विकेट हॉल (गेंदों के हिसाब से)

15 – मिशेल स्टार्क बनाम वेस्टइंडीज़, 2025*

19 – एर्नी टोशैक बनाम भारत, 1947

19 – स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2015

19 – स्कॉट बोलैंड बनाम इंग्लैंड, 2021

21 – शेन वॉटसन बनाम साउथ अफ्रीका, 2011

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को किया 27 रन पर ऑलआउट

मिचेल स्टार्क के इस घातक प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को महज 27 रनों पर ही समेट दिया। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे लोएस्ट स्कोर है।

इसी के साथ कंगारुओं ने तीन मैच की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर WTC के नए चक्र का शानदार आगाज किया।

Share:

  • AI की रेस में आगे निकलने जुकरबर्ग का बड़ा दांव, एक्सपर्ट के लिए ऑफर किया 1600 करोड़ का पैकेज

    Tue Jul 15 , 2025
    नई दिल्‍ली । एआई (AI) रेस में बाजी मारने के लिए मेटा (Meta) के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने जोरदार चाल चली है। उन्होंने कंपनी के नए ‘सुपरइंटेलिजेंस लैब’ के लिए दुनिया भर के टॉप एआई एक्सपर्ट्स को जोड़ने की मुहिम छेड़ दी है। खबरों के मुताबिक, एप्पल, ओपनएआई, गूगल डीपमाइंड और एंथ्रोपिक जैसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved