
डेस्क: बिहार (Bihar) के बाढ़ (Floods) में अंचल कार्यालय (Zonal Office) का आजीबोंगरीब कारनामा देखने को मिला है. यहां एक आवेदक ने अंचल कार्यालय की पोल खोल दी है. दरअसल आवोदक कर्ता ने अपने नाम पर ब्लूटूथ नॉइस (Bluetooth Noise) और पिता और मां के नाम पर ईस्ट वुड (East Wood) लिखा. वही फोटो में ईयर बड्स की फोटो लगा दिया. मजेदार बात यह कि इन सारी चीजों को उपलब्ध कराने के बाद आवेदक का निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate) भी जारी कर दिया गया है.
हैरान करने वाले बात यह कि जारी प्रमाण पत्र निर्गत में आवेदक की तस्वीर की जगह ईयर बड्स की तस्वीर है. प्रमाण पत्र में नाम ब्लूटूथ नॉइस और माता और पिता का नाम ईस्टवुड लिखा हुआ है. हालांकि बताया जा रहा है कि इस मामले के प्रकाश में आने के बाद निवास प्रमाण पत्र जारी करने की पूरी प्रक्रिया की जांच कराने की कवायद की जा रही है.
इस निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन का नाम अभय राज है. वे गुलाबबाग के रहने वाले हैं. उनका कहना है कि सच्चाई को दिखाने के लिए इस तरह का आवेदन दिया था, ताकि यह सच सामने आ सके कि निवास प्रमाण पत्र बनाने में कितनी जांच होती है?
अभय ने कहा कि ऐसा इसलिए किया कि जब हम कोई और फॉर्म भरने जाते हैं तो वहां जल्दीबाजी रहती है. वहां अधिकारी भी नहीं मिलते हैं. अधिकारी तरह-तरह की बहाने बाजी करते हैं. इस वजह से मैं कई फॉर्म नहीं भर सका. उसके बाद मैंने आवेदन कर दिया ताकि यह सामने आ सके कि कितनी जांच होती है? यह सभी लोग जांच नहीं करते हैं. केवल परेशान करते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved