img-fluid

मुंबई एयरपोर्ट पर 62 करोड़ रुपये की कोकीन के साथ महिला यात्री गिरफ्तार

July 15, 2025

मुंबई. राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) ने सोमवार को मुंबई (Mumbai) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला यात्री (Woman passenger) को 300 कैप्सूल में 6 किलोग्राम से अधिक कोकीन (cocaine) रखने के आरोप में गिरफ्तार किया. बरामद कैप्सूल की अनुमानित कीमत 62.6 करोड़ (62 crore) रुपये है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.



अधिकारी ने बताया कि कैप्सूल ओरियो बिस्कुट के छह डिब्बों और चॉकलेट के तीन डिब्बों में भरे हुए थे. भारतीय नागरिक महिला को दोहा से हवाई अड्डे पर उतरने के बाद डीआरआई अधिकारियों ने एक विशेष सूचना के आधार पर रोक लिया. जहां उसके सामान की जांच करने पर दो डिब्बे मिले.

इस दौरान कुल 6.261 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई, जिसकी अवैध बाजार में अनुमानित कीमत 62.6 करोड़ रुपये है. इसे नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया.

इससे पहले महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 120 बोतल कोडीन सिरप रखने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार लोगों में दो कर्नाटक राज्य के थे. जब्त की गई सिरप की कीमत 27000 रुपये बताई गई थी. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आसिफ सुर्वे (34), लिंगराज अपारे अलगुद (40) और इरफान उर्फ मोहसिन इब्राहिम सैय्यद (34) के रूप में हुई थी.

अधिकारी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. फिलहाल प्रतिबंधित पदार्थ के स्रोत और उसके संभावित ग्राहकों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

Share:

  • यूक्रेन की मदद के लिए पैट्रियट मिसाइल सिस्टम भेजेगा अमेरिका, रूस को बड़ा झटका

    Tue Jul 15 , 2025
    वाशिंगटन। रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine War) के बीच चल रही जंग को रोकने की कोशिश में अब एक नाकामयाब रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) का गुस्सा हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) पर फूटा है। पुतिन को खरी-खोटी सुनाते हुए ट्रंप ने यूक्रेन की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved