मुंबई। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की जोड़ी ने तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में (Blockbuster movies) दी हैं। इस जोड़ी के नाम राम लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्में हैं। लेकिन अब ताजा खबरों की मानें कि रणवीर और संजय लीला भंसाली के रिश्ते में दरार आ गई है।
इस दरार की वजह डायरेक्ट की लव एंड वॉर नाम की फिल्म है जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में नजर आने वाले हैं। रणवीर इस फिल्म में लीड रोल निभाना चाहते थे। लेकिन डायरेक्टर ने उन्हें विक्की कौशल का रोल ऑफर किया। इसी बात को दोनों के बीच दरार की खबर है।
रणवीर और संजय लीला भंसाली के रिश्ते में दरार
सीनियर जर्नलिस्ट सुभाष के झा के मुताबिक रणवीर ने डायरेक्टर क्र सामने उनकी फिल्म लव एंड वॉर में लीड रोल करने की इच्छा जाहिर की थी।लेकिन जब उन्हें दूसरा किरदार ऑफर किया गया था तो एक्टर ने मना कर दिअ। बाद में वो रोल विक्की कौशल को ऑफिसर किया गया। अब इन तीनों को लेकर फिल्म बन रही है।
नहीं किया इनवाइट
रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि रणबीर ने हाल में अपना 40 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था लेकिन डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को नहीं इनवाइट किया। डायरेक्टर के साथ रणवीर ने अपने करियर की बेहतरीन फिल्में दी हैं। लेकिन अब इस रिश्ते में दरार की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है।
प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल में रणवीर सिंह के 40वें जन्मदिन पर एक्टर की फिल्म धुरंधर का टीजर रिलीज किया गया था। इस टीजर में रणवीर अब तक के अपने सबसे शनदार रोल में हैं। ये फिल्म इस साल के अंत में यानी 5 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved