img-fluid

जैक क्रॉली के साथ हुए विवाद पर शुभमन गिल बोले- अगली बार जब हम…

July 15, 2025

नई दिल्‍ली। ‘क्रिकेट का मक्का’ (mecca of cricket) कहे जाने वाले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड (England) ने करीबी मुकाबले में भारत को 22 रनों से हराकर 5 मैच की तेंदुलकर-एंडरसन (Tendulkar-Anderson) टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इस मैच ने सीरीज का माहौल काफी गर्मा दिया है। मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिली। इंग्लैंड के खिलाड़ी भारतीय बल्लेबाजों की लगातार स्लेजिंग कर रहे थे। मगर इन सब की शुरुआत जैक क्रॉफी और शुभमन गिल के बीच हुए विवाद को कह सकते हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले क्रॉली और गिल के बीच जुबानी जंग हुई जिसमें अपशब्दों का भी इस्तेमाल हुआ। वहीं से मैच गर्मा गया था।


दरअसल, भारत के पास तीसरे दिन के अंत में 15 मिनट का समय था, ऐसे में गिल कम से कम दो ओवर इंग्लैंड को करना चाहते थे। मगर जैक क्रॉली लगातार टाइम वेस्ट कर रहे थे ताकि उन्हें एक से ज्यादा ओवर ना खेलना पड़े।

लॉर्ड्स टेस्ट हारने के बाद शुभमन गिल ने जैक क्रॉली के साथ हुए इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने मुकाबले के तीखे तेवरों को बखूबी बयां किया और कहा कि यह खेल का अभिन्न अंग है।

गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मेरा मतलब है, आप अपना सब कुछ झोंक रहे हैं। मानसिक और शारीरिक रूप से, आप अपना सब कुछ दे रहे हैं, और कई बार ऐसा भी होगा जब दोनों तरफ से थोड़ी गर्माहट देखने को मिलेगी। मुझे लगता है कि यही बात इसे और रोमांचक और चुनौतीपूर्ण बनाती है। अगली बार जब हम एक-दूसरे से भिड़ेंगे, तो हमें पता है कि कुछ भी आसान नहीं होगा।”

उन्होंने आगे कहा, “आखिरकार, दोनों टीमों के बीच काफी प्रशंसा का माहौल है। दोनों टीमें मैच जीतने और अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश कर रही हैं। कुछ पल ऐसे भी आ सकते हैं जब थोड़ी गर्माहट हो सकती है। आप बस अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे होते हैं, क्रिकेट के खेल में ऐसा हो सकता है, लेकिन यही बात इसे इतना रोमांचक बनाती है।”

Share:

  • Tesla: भारत में इतनी है Model Y की कीमत! इन शहरों में होगी बुकिंग

    Tue Jul 15 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिकी (American) इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) ने आखिरकार भारतीय बाजार (Indian Market) में अपने सफर की शुरुआत कर दी है. कंपनी ने आज मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स अपने पहले शोरूम की शुरुआत के साथ नई इलेक्ट्रिक कार Model Y को आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. महाराष्ट्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved