img-fluid

सेना के अपमान मामले में राहुल गांधी ने किया सरेंडर, 1 घंटे तक कोर्ट में रहे

July 15, 2025

लखनऊ: कांग्रेस (Congress) सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने मंगलवार को लखनऊ (Luknow) स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) में सरेंडर (Surrendered) किया. यह सरेंडर भारतीय सेना (Indian Army) पर कथित तौर पर की गई मानहानिकारक टिप्पणी के संबंध में दायर एक मानहानि केस (Defamation Case) के तहत किया गया. कोर्ट में सरेंडर के तुरंत बाद राहुल गांधी के वकील ने जमानत (Bail) याचिका दायर की, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया और उन्हें जमानत दे दी गई.

पूरा मामला 16 दिसंबर 2022 का है, जब भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में गलवान घाटी की झड़प का जिक्र करते हुए कथित तौर पर कहा था कि, “चीनी सैनिक हमारे सैनिकों को मार रहे हैं, लेकिन मीडिया उनसे सवाल नहीं करता.” इस बयान को सेना के प्रति अपमानजनक बताया गया था.


भारतीय सेना ने 12 दिसंबर को बयान जारी कर साफ किया था कि चीनी सेना ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसका भारतीय सेना ने पूरी मजबूती से जवाब दिया. इसके बाद चीनी सैनिक वापस लौट गए और झड़प में दोनों पक्षों को हल्की चोटें आईं. सेना पर दिए गए इस बयान को लेकर सीमा सड़क संगठन (BRO) के रिटायर्ड डायरेक्टर उदय शंकर श्रीवास्तव ने राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया. परिवाद में कहा गया है कि राहुल गांधी ने जानबूझकर भारतीय सेना की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से झूठे और मानहानिकारक बयान दिए हैं.

Share:

  • शुभांशु शुक्ला की धरती पर सफल वापसी, PM मोदी ने कहा- 'एक अरब से ज्यादा सपनों को प्रेरणा...'

    Tue Jul 15 , 2025
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अंतरिक्ष (Space) से लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) का देश की ओर से स्वागत किया. उन्होंने कहा, “मैं देश के साथ जुड़कर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूं, जो अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन के बाद धरती पर लौटे हैं.” शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved