
डेस्क: केरल (Kerala) की नर्स निमिषा प्रिया (Nurse Nimisha Priya) को लेकर यमन (Yaman) से अहम खबर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक निमिषा की फांसी को फिलहाल टाल दिया गया है. उन्हें 16 जुलाई को फांसी दी जानी थी. इस केस को लेकर भारत सरकार (Indian Goverment) काफी कोशिश कर रही थी, आखिर में सजा टाल दी गई. यमन की एक अदालत ने निमिषा प्रिया को हत्या के मामले में फांसी की सजाई सुनाई थी. वे साल 2017 से यमन की जेल में बंद हैं.
निमिषा प्रिया पर यमन के नागरिक तलाल एब्दो महदी की हत्या का आरोप लगा था. वे इस मामले में दोषी भी पाई गईं. आरोप था कि उन्होंने महदी के पास जमा अपना पासपोर्ट हासिल करने के लिए बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया और दवाई का ओवरडोज होने की वजह से उसकी मौत हो गई.
यमन में शरिया कानून चलता है. लिहाजा निमिषा को भी इसी कानून के तहत मौत की सजा दी गई. इस कानून में माफी का भी एक प्रावधान है. ब्लड मनी नाम की एक ऐसी प्रथा है, जिसके तहत हत्या के दोषी को माफी मिल सकती है, लेकिन उसे इसके लिए मृतक के परिवार को मुआवजे के तौर पर मोटी रकम देनी होती है. निमिषा को भी इस कानून के तहत छोड़ा जा सकता है, लेकिन इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved