img-fluid

महंगी दवाओं से मिलेगी राहत, कैंसर समेत कई दवाओं के दाम तय

July 15, 2025

नई दिल्ली: जब बीमारी दस्तक देती है, तो इलाज (Treatment) की चिंता के साथ दवा (Medicine) की कीमतें (Price) भी जेब पर बोझ बन जाती हैं. खासकर गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर (Cancer), डायबिटीज या जानलेवा इंफेक्शन (Infections) के इलाज में दवाएं आम आदमी की पहुंच से बाहर हो जाती हैं. लेकिन अब केंद्र सरकार (Central Government) ने एक अहम फैसला लिया है जो मरीजों को बड़ी राहत देगा. सरकार ने 71 दवाओं की कीमत तय करने का फैसला लिया है. इसमें कैंसर, डायबिटीज और इंफेक्शन जैसी बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली प्रमुख दवाएं शामिल हैं.


बता दें, मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर, एलर्जी, डायबिटीज और अन्य गंभीर बीमारियों की दवाएं अब आपको सस्ती मिलने वाली हैं. राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अब केवल उसी स्थिति में GST जोड़ सकेंगे, जब वह सरकार को भुगतान किया गया हो. इन दवाओं में रिलायंस लाइफ साइंसेज की ‘ट्रास्टुज़ुमैब’ शामिल है, जिसका उपयोग मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर और गैस्ट्रिक कैंसर के इलाज में किया जाता है. इसकी कीमत अब ₹11,966 प्रति वायल निर्धारित कर दी गई है.

इसके अलावा, जानलेवा संक्रमण के इलाज में प्रयोग होने वाले सेफ्ट्रियाक्सोन, डिसोडियम एडेटेट और सल्बैक्टम पाउडर की कीमत 626 रुपये कर दी गई है, वहीं कॉम्बीपैक की कीमत 515 रुपये कर दी गई है. NPPA ने अपनी नई अधिसूचना में 25 एंटी-डायबिटिक फॉर्मूलेशंस की कीमत भी अधिसूचित की है, जिनमें सिटाग्लिप्टिन प्रमुख घटक के रूप में शामिल है. इसके अलावा एंपाग्लिफ्लोज़िन संयोजन वाली कई अन्य मधुमेह की दवाएं भी इस सूची में शामिल हैं.

Share:

  • बिहार में होमगार्ड का जवान थाना में खाना बनाने वाली तीन बच्चों की मां को लेकर फरार, पति लगा रहा पुलिस का चक्कर

    Tue Jul 15 , 2025
    पटना। बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के बाईपास थाने में पदस्थापित एक होमगार्ड (Home Guard) के जवान पर एक पति (Husband) ने अपनी पत्नी (Wife) को गायब करने का आरोप लगाया है। महिला के तीन बच्चे हैं और बच्चों को छोड़कर वह अपने प्रेमी के साथ फरार (Run Away) हुई है। इसे लेकर पति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved