img-fluid

बिहार में होमगार्ड का जवान थाना में खाना बनाने वाली तीन बच्चों की मां को लेकर फरार, पति लगा रहा पुलिस का चक्कर

July 15, 2025

पटना। बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के बाईपास थाने में पदस्थापित एक होमगार्ड (Home Guard) के जवान पर एक पति (Husband) ने अपनी पत्नी (Wife) को गायब करने का आरोप लगाया है। महिला के तीन बच्चे हैं और बच्चों को छोड़कर वह अपने प्रेमी के साथ फरार (Run Away) हुई है। इसे लेकर पति ने बाईपास थाने में होमगार्ड के जवान के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पटना के बाईपास थाना प्रभारी (Police Station In-charge) राजेश कुमार झा ने बताया कि प्राथमिक की दर्ज करने के बाद मामले की जांच की जा रही है।

पटना के बायपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर, मंडई पर के निवासी मुन्ना मेहता ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी किया करते हैं। उनकी पत्नी रूपा देवी (28 वर्ष) पिछले 7 वर्षों से बाईपास थाना के सिपाहियों का खाना बनाने का काम किया करती है।


महिला के पति मुन्ना मेहता ने बताया कि उनकी दो बेटी 14 एवं 10 वर्ष की है। इसके अलावा एक बेटा नौ वर्ष का है। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण पत्नी रूपा देवी बाईपास थाना के सिपाहियों का खाना बनाने का काम किया करती है। उससे उन्हें कुछ पैसा मिल जाता है।

मुन्ना मेहता ने बताया कि लगभग 6 महीना पूर्व बाईपास थाना में होमगार्ड का जवान सोनू कुमार जब से ड्यूटी कर रहा है, तब से वह बराबर पत्नी से मिलने घर पर आया करता है। कभी-कभी वह कुछ-कुछ सामान भी लाकर दिया करता था। जब मुन्ना मेहता ने इसका विरोध किया तो सोनू कुमार ने बताया कि गरीबों के कारण वह उसकी मदद कर रहा है। रविवार 13 जुलाई की रात्रि लगभग 8:00 बजे सोनू कुमार, मुन्ना मेहता की पत्नी रूपा देवी को लेकर फरार हो गया। जब इसकी जानकारी मुन्ना मेहता को लगी तो उन्होंने इसकी लिखित शिकायत बाईपास थाने में दी।

Share:

  • Meta's big action, closed 1 crore Facebook accounts, you don't make this mistake

    Tue Jul 15 , 2025
    New Delhi: Meta has informed about a big action and told that it has blocked 1 crore accounts, which were secretly running duplicate profiles. The company has deleted these accounts in the first half of this year, which the company has named Spammy Content. Actually, the company’s aim is to make Facebook feed more relevant, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved