img-fluid

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, सवारियों से भरी जीप खाई में गिरी, 8 लोगों की मौत, 3 घायल

July 15, 2025

पिथौरागढ़: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ जिले (Pithoragarh district) के मुवानी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सवारियों से भरी एक मैक्स जीप थल-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, राजस्व विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंच गईं. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और घायलों को खाई से निकालकर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया.

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त जीप मुवानी से बोकटा गांव की ओर जा रही थी. दुर्घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है. मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है. जिला प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं, वहीं घायलों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.


पिथौरागढ़ की एसपी रेखा यादव ने हादसे में 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है और मामले की जांच की जा रही है. प्रशासन ने मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है और घायलों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं. फिलहाल जीप खाई में कैसे गिरी इसका पता लगाया जा रहा है.

पिथौरागढ़ पर्वतीय जिला है, जो भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित है. इसे ‘मिनी कश्मीर’ भी कहा जाता है, क्योंकि यहां की घाटियां, पहाड़ और मौसम काफी हद तक कश्मीर से मिलते-जुलते हैं. यह कुमाऊं क्षेत्र में आता है. इसकी सीमा नेपाल और तिब्बत (चीन) से लगती है. यह समुद्र तल से लगभग 1,645 मीटर की ऊंचाई पर बसा है.

यह बर्फ से ढके हिमालयी पहाड़, हरे-भरे जंगल और नदियों के दृश्य इसे बेहद सुंदर बनाते हैं. यहां से होकर कैलाश मानसरोवर यात्रा जाती है. यहां कभी चंद राजाओं का शासन था. यहां पुराना किला और मंदिर मौजूद हैं. यहां कपिलेश्वर महादेव, थल केदार, नारायण आश्रम आदि धर्मस्थल प्रसिद्ध हैं.

Share:

  • आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाना होगा...SCO की बैठक में विदेश मंत्री ने उठाया पहलगाम हमले का मुद्दा

    Tue Jul 15 , 2025
    नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Foreign Minister S. Jaishankar) ने मंगलवार को चीन के तिआनजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam in Jammu and Kashmir) में हुए आतंकवादी हमले का मुद्दा उठाया और कहा कि सदस्य देशों को संगठन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved