
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा (Assembly) जल्द ही दुनिया के सबसे उन्नत कैमरों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) तकनीक से लैस होगी. ये हाईटेक कैमरे (High-tech Cameras) न केवल विधायकों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे, बल्कि चेहरा पहचानने, भीड़ में व्यक्तियों की पहचान करने और काली सूची में दर्ज लोगों को तुरंत पकड़ने में भी सक्षम होंगे. विधानसभा सचिवालय ने इस अत्याधुनिक प्रणाली को स्थापित करने के लिए ई-टेंडर जारी कर दिया है.
टेंडर फाइनल होने के 45 दिनों के भीतर कैमरे लगाए जाएंगे. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस साल के बजट सत्र में इस पहल की घोषणा की थी. उम्मीद है कि आगामी शीतकालीन सत्र में विधानसभा की कार्यवाही इस नए एआई-आधारित निगरानी सिस्टम के तहत होगी. यह सिस्टम विधानसभा परिसर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा और विधायकों के साथ-साथ अन्य व्यक्तियों की गतिविधियों को रिकॉर्ड करेगा. नया एआई-आधारित सिस्टम अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होगा, जो निम्नलिखित विशेषताओं के साथ आएगा.
ये विशषेताएं होगीं
यह एआई सिस्टम करीब 42 डिवाइसों के साथ काम करेगा. सभी विधायकों का पूरा ब्योरा, जैसे नाम, लिंग, और अन्य जानकारी, सिस्टम में दर्ज होगा. यह सिस्टम न केवल चेहरों को पहचानने में सक्षम होगा, बल्कि वाचलिस्ट, तारीख, समय और लोकेशन के आधार पर भी व्यक्तियों को ट्रैक कर सकेगा. नए एआई सिस्टम को विधानसभा मंडप में पहले से स्थापित ऑडियो-वीडियो सिस्टम के साथ तालमेल बनाना होगा.टेंडर जीतने वाली कंपनी को यह सुनिश्चित करना होगा कि नया सिस्टम पुराने उपकरणों के साथ पूरी तरह सामंजस्य स्थापित करे.
इसके लिए कंपनी को सामंजस्यता का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस पहल को सुरक्षा और पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है. उनका कहना है कि यह सिस्टम न केवल विधानसभा की कार्यवाही को सुरक्षित बनाएगा, बल्कि विधायकों की गतिविधियों को रिकॉर्ड कर जवाबदेही भी सुनिश्चित करेगा. यह तकनीक अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करने में मदद करेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved