नई दिल्ली। कनाडा के प्रांत अलबर्टा (Canada Alberta) की प्रीमियर (मुख्यमंत्री की तरह) डेनिएल स्मिथ ने वहां की केंद्रीय सरकार से कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग (lawrence bishnoi gang) को एक आतंकवादी संगठन घोषित करने का आग्रह किया है. इसके साथ डेनिएल स्मिथ लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ ऐसी मांग करने वाली कनाडाई नेताओं की फेहरिस्त में शामिल हो गई हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, डेनिएल स्मिथ ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की पहुंच “वैश्विक है, और इसका इरादा आपराधिक और हिंसक है” और इसकी गतिविधियां “कोई सीमा नहीं जानती हैं और किसी सीमा का सम्मान नहीं करती हैं.” डेनिएल स्मिथ ने आगे कहा है, “लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क है जो हिंसा, जबरन वसूली, ड्रग्स की तस्करी और लक्षित हत्याओं के लिए जिम्मेदार है, यहां कनाडा में भी. इसकी पहुंच वैश्विक है, और इसका इरादा आपराधिक और हिंसक है.”
“हम जानते हैं कि गिरोह की गतिविधि कोई सीमा नहीं जानती और किसी सीमा का सम्मान नहीं करती. अल्बर्टा एक स्पष्ट संदेश भेजना चाहता है: आपका यहां स्वागत नहीं है.”
प्रीमियर ने यह भी कहा कि बिश्नोई गैंग को औपचारिक रूप से आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करने से उसके खिलाफ महत्वपूर्ण शक्तियां अनलॉक हो जाएंगी. उन्होंने कहा, “प्रांतीय और नगरपालिका स्तर की कानून लागू कराने वाली एजेंसियों को (गैंग के) ऑपरेशन को प्रभावी ढंग से बाधित करने और हमारे लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपकरणों और संसाधनों तक पहुंचने की इजाजत मिल जाएगी.”
उन्होंने कहा, “अब कार्रवाई का समय आ गया है. अल्बर्टा की सरकार केंद्रीय सरकार और प्रधान मंत्री मार्क कार्नी से अल्बर्टवासियों और सभी कनाडाई लोगों की सुरक्षा के लिए एक स्टैंड लेने और काम करने के लिए उनके साथ जुड़ने के लिए कह रही है.”
एक्शन लेने की बार-बार उठ रही मांग
भारत ने बार-बार कनाडा से गोल्डी बरार जैसे गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है, जिसे पिछले महीने कथित तौर पर अलग होने से पहले बिश्नोई नेटवर्क में एक प्रमुख व्यक्ति माना जाता था. बराड़ 2022 में गायक सिद्धू मूस वाला की हत्या के मामले में वान्टेड है.
पंजाब का गैंगस्टर बिश्नोई फिलहाल अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में है. अपने आपराधिक गैंग्स और इस हाई-प्रोफाइल जेल के अंदर से अपने प्रतिद्वंदियों की हत्याओं का आदेश देने के लिए कुख्यात, बिश्नोई कई अपराधों से जुड़ा हुआ है. इसमें कनाडा सरकार पर कनाडा में गैंग-वॉर, जबरन वसूली और अन्य अपराधों को बढ़ावा देने के आरोप भी शामिल हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved