img-fluid

अब इंदौर का स्थान अहमदाबाद लेगा, स्वच्छता के ताज का ऐलान कल दिल्ली में होगा

July 16, 2025

  • हमसे कोई बाजी जीत नहीं पाया तो दूसरे दर्जे के शहरों को तमगा थमाया…
  • सुपर स्वच्छ लीग में नहीं घोषित की जाएगी कोई रैंकिंग
  • अंकों के आधार पर अभी भी सर्वोच्च है इंदौर

इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण (Sanitation Survey) के परिणाम का ऐलान और पुरस्कार वितरण (Prize distribution) समारोह कल गुरुवार को दिल्ली (Delhi) में होगा। इस समारोह में देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में इंदौर (Indore) का स्थान अहमदाबाद (Ahmedabad) लेगा। सुपर स्वच्छ लीग (Super Clean League) में इंदौर सहित 10 लाख से ज्यादा आबादी के तीन शहरों को शामिल किया गया है। इन शहरों के बीच में कोई रैंकिंग नहीं की जाएगी। वैसे इस सर्वेक्षण में अंकों के आधार पर देखें तो इंदौर अभी भी सर्वोच्च है।



स्वच्छता सर्वेक्षण के ताज का ऐलान कल 17 जुलाई को दिल्ली के विज्ञान भवन में किया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में देश के सबसे स्वच्छ शहर का भी ऐलान किया जाएगा। अब तक देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव इंदौर को हासिल था। इस बार यह गौरव अब अहमदाबाद को मिलने जा रहा है। कल घोषित किए जा रहे परिणाम में अहमदाबाद स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर एक पर है, जबकि दूसरे स्थान पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल है तो तीसरे स्थान पर उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ है। इस सर्वेक्षण में इंदौर को शीर्ष स्थान से हटाने के लिए भारत सरकार द्वारा इस बार एक अलग कैटेगरी सुपर स्वच्छ लीग बनाई गई है। इस कैटेगरी में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में से इंदौर, सूरत और नवी मुंबई को रखा गया है। इस लीग में इन तीनों शहरों को कोई रैंकिंग नहीं दी जाएगी। कल आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्वारा बटन दबाकर स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणामों की घोषणा की जाएगी। इस बार का सर्वेक्षण 12,500 अंकों का था। इसमें से सर्वेक्षण में शामिल किस शहर को कितने नंबर मिले, यह जानकारी परिणाम की घोषणा में सामने आ जाएगी।

इंदौर की टीम के साथ होगा राष्ट्रपति का ग्रुप फोटो
दिल्ली में कल इस कार्यक्रम की शुरुआत के पहले ही राष्ट्रपति के साथ कुछ ग्रुप फोटो होंगे। उसमें इंदौर, सूरत और नवी मुंबई की टीम के साथ राष्ट्रपति का अलग-अलग ग्रुप फोटो होगा। उसके बाद में मुख्य कार्यक्रम शुरू होगा। इस मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति 1 घंटा रुकेंगी। इस दौरान उनके द्वारा सुपर स्वच्छ लीग में शामिल किए गए तीनों शहर इंदौर, सूरत और नवी मुंबई को मंच पर बुलाकर ट्रॉफी दी जाएगी।

आज होगी रिहर्सल
कल के कार्यक्रम की रिहर्सल आज दिल्ली में होगी। इस रिहर्सल में भाग लेने के लिए इंदौर नगर निगम की 18 सदस्यों की टीम कल शाम को दिल्ली पहुंच गई है। केंद्र सरकार द्वारा तय किया गया था कि हर शहर का दल 10 सदस्यों का ही होगा, लेकिन इंदौर नगर निगम द्वारा विशेष अनुमति प्राप्त कर 8 सदस्य ज्यादा अपने दल में शामिल किए गए हैं। इस दल में अश्विन शुक्ल, नंदकिशोर पहाडिय़ा और मनीष शर्मा मामा को लिया गया है।

Share:

  • आईआईटी इंदौर का कमाल, अब बिना सीमेंट के भी बन सकेंगी इमारतें

    Wed Jul 16 , 2025
    सीमेंट मुक्त इंडिया की ओर इंदौर का पहला कदम  इंदौर। आईआईटी इंदौर का दावा है कि उन्होंने ऐसा सीमेंट मुक्त कांक्रीट तैयार कर लिया कि अब भविष्य में मकान, बहुमंजिला इमारतें बनाने के लिए सीमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह कांक्रीट न सिर्फ पर्यावरण के लिए अनुकूल होगा, बल्कि सीमेंट मुक्त इंडिया का यह पहला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved