
इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण (Sanitation Survey) के परिणाम का ऐलान और पुरस्कार वितरण (Prize distribution) समारोह कल गुरुवार को दिल्ली (Delhi) में होगा। इस समारोह में देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में इंदौर (Indore) का स्थान अहमदाबाद (Ahmedabad) लेगा। सुपर स्वच्छ लीग (Super Clean League) में इंदौर सहित 10 लाख से ज्यादा आबादी के तीन शहरों को शामिल किया गया है। इन शहरों के बीच में कोई रैंकिंग नहीं की जाएगी। वैसे इस सर्वेक्षण में अंकों के आधार पर देखें तो इंदौर अभी भी सर्वोच्च है।
इंदौर की टीम के साथ होगा राष्ट्रपति का ग्रुप फोटो
दिल्ली में कल इस कार्यक्रम की शुरुआत के पहले ही राष्ट्रपति के साथ कुछ ग्रुप फोटो होंगे। उसमें इंदौर, सूरत और नवी मुंबई की टीम के साथ राष्ट्रपति का अलग-अलग ग्रुप फोटो होगा। उसके बाद में मुख्य कार्यक्रम शुरू होगा। इस मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति 1 घंटा रुकेंगी। इस दौरान उनके द्वारा सुपर स्वच्छ लीग में शामिल किए गए तीनों शहर इंदौर, सूरत और नवी मुंबई को मंच पर बुलाकर ट्रॉफी दी जाएगी।
आज होगी रिहर्सल
कल के कार्यक्रम की रिहर्सल आज दिल्ली में होगी। इस रिहर्सल में भाग लेने के लिए इंदौर नगर निगम की 18 सदस्यों की टीम कल शाम को दिल्ली पहुंच गई है। केंद्र सरकार द्वारा तय किया गया था कि हर शहर का दल 10 सदस्यों का ही होगा, लेकिन इंदौर नगर निगम द्वारा विशेष अनुमति प्राप्त कर 8 सदस्य ज्यादा अपने दल में शामिल किए गए हैं। इस दल में अश्विन शुक्ल, नंदकिशोर पहाडिय़ा और मनीष शर्मा मामा को लिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved