img-fluid

इंदौर: बायपास की टोल कंपनी ने गांव में लगा दिया अवैध टोल नाका

July 16, 2025

  • इधर पूरा प्रशासन जुटा है यातायात सुधारने में उधर कंपनी लगी है कमाने में
  • व्यासखेड़ी- मांगलिया के रास्ते में टोल नाका लगने से लगा दो किलोमीटर लंबा जाम

इंदौर। इंदौर बायपास (Indore Bypass) पर निर्माण कार्यों (construction works) के चलते प्रभावित यातायात (Transportation) को सुधारने के लिए इंदौर (Indore) और देवास (Dewas) के कलेक्टर सहित पूरा महकमा जहां मशक्कत कर रहा है, वहीं बायपास पर टोल की वसूली करने वाली कंपनी ने यातायात के वैकल्पिक मार्ग मांगलिया-व्यासखेड़ी गांव के रास्ते में लम्बे समय से अवैध रूप से टोल नाका लगाकर वसूली शुरू कर दी है, जबकि वसूली के लिए कंपनी को नोटिफिकेशन सहित परमिशन की जरूरत होती है। इस टोल नाके को लगा देने के कारण कल रात को वहां पर 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।



एक तरफ तो इंदौर बायपास की सडक़ की स्थिति खराब है और पिछले दिनों लंबा जाम लगने से हुई मौतों के बाद जिला प्रशासन को सडक़ पर उतरकर यातायात को सुगम बनाना पड़ा था। दूसरी तरफ रेलवे क्रॉसिंग पर ब्रिज बनाने का काम शुरू कर दिए जाने के कारण भी स्थिति खराब हो रही है। इस पूरे बायपास के क्षेत्र में जाम लगने के चलते लोगों ने मांगलिया-व्यासखेड़ी गांव के लोनिवि द्वारा बनाए गए मार्ग पर भी बायपास की टोल कंपनी इंद्रदीप ने अपना टोल नाका लगा दिया। किसान नेता हंसराज मंडलोई ने बताया कि इस टोल नाके को लगा दिए जाने के कारण कल रात को इस क्षेत्र में जाम लग गया। देखते ही देखते गाडिय़ों की 2 किलोमीटर लंबी कतार लग गई। अब मांगलिया की तरफ आने वाले वाहन चालकों को दो स्थानों पर टोल चुकाना पड़ रहा है।

पंचायत से अनुमति लेकर लगा लिया अवैध टोल नाका…जबकि पंचायत को अधिकार ही नहीं
इस बारे में जब टोल नाका कंपनी के मैनेजर विशाल मेहता से बात की गई तो उनका कहना है कि पंचायत द्वारा दी गई अनुमति के आधार पर गांव के अंदर टोल नाका स्थापित किया गया है। उन्होंने यह स्वीकार किया कि गांव के अंदर की वह सडक़, जिस पर टोल नाका बना है, पीडब्ल्यूडी की है। वैसे भी पंचायत को अनुमति देने का अधिकार ही नहीं है।

Share:

  • अग्निबाण की खबर का असर, दोपहर में खबर छपते ही शाम को राऊ पुल के गड्ढे भर दिए

    Wed Jul 16 , 2025
    इन्दौर। नेशनल हाईवे अथॉरिटी (National Highways Authority) द्वारा राऊ (Rau) में 43 करोड़ रुपए (Rs 43 crore) की लागत से बनाए गए पुल (bridge) में 6 महीने में ही गड्ढे हो गए। अग्निबाण द्वारा कल दोपहर इस मामले का खुलासा किए जाने के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी जागे और तत्काल ठेकेदार को लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved