
इंदौर। इंदौर बायपास (Indore Bypass) पर निर्माण कार्यों (construction works) के चलते प्रभावित यातायात (Transportation) को सुधारने के लिए इंदौर (Indore) और देवास (Dewas) के कलेक्टर सहित पूरा महकमा जहां मशक्कत कर रहा है, वहीं बायपास पर टोल की वसूली करने वाली कंपनी ने यातायात के वैकल्पिक मार्ग मांगलिया-व्यासखेड़ी गांव के रास्ते में लम्बे समय से अवैध रूप से टोल नाका लगाकर वसूली शुरू कर दी है, जबकि वसूली के लिए कंपनी को नोटिफिकेशन सहित परमिशन की जरूरत होती है। इस टोल नाके को लगा देने के कारण कल रात को वहां पर 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
पंचायत से अनुमति लेकर लगा लिया अवैध टोल नाका…जबकि पंचायत को अधिकार ही नहीं
इस बारे में जब टोल नाका कंपनी के मैनेजर विशाल मेहता से बात की गई तो उनका कहना है कि पंचायत द्वारा दी गई अनुमति के आधार पर गांव के अंदर टोल नाका स्थापित किया गया है। उन्होंने यह स्वीकार किया कि गांव के अंदर की वह सडक़, जिस पर टोल नाका बना है, पीडब्ल्यूडी की है। वैसे भी पंचायत को अनुमति देने का अधिकार ही नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved