
डेस्क: सावन महीने (Sawan Month) की शुरुआत होते ही देश भर में कांवड़ यात्राएं (Kanwar Yatras) निकल रही हैं, लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस यात्रा को लेकर एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विवादित तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने कांवड़ यात्रा और नमाज (Namaz) के दौरान पुलिस (Police) की कार्रवाई की तुलना की.
इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “एक देश, दो कानून”, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. तस्वीर में एक तरफ कांवड़ यात्रियों को सड़क पर बिछे हुए दिखाया गया है, जबकि दूसरी ओर पुलिसकर्मी नमाज पढ़ रहे लोगों को हटाते नजर आ रहे हैं. दिग्विजय सिंह के इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने इसे तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया, तो कई ने उनके बयान का समर्थन किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved