img-fluid

पहले आतंकियों ने 26 लोगों को गोलियों से भूना, फिर जश्न में की हवाई फायरिंग; पहलगाम हमले का रूह…

July 16, 2025

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले (Terror Attack) में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. अब इस हमले के एक चश्मदीद गवाह (Eyewitness) ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) को जो जानकारी दी है, वह चौंकाने वाली है. सूत्रों के मुताबिक, इस गवाह ने बताया है कि हमले के बाद तीन पाकिस्तानी (Pakistani) आतंकियों ने जश्न में हवा में चार राउंड फायरिंग की थी.

जांच एजेंसियों ने इस स्थानीय चश्मदीद को स्टार प्रोटेक्टेड विटनेस घोषित किया है. NIA को जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की मदद से यह गवाह मिला. यह व्यक्ति हमले के ठीक बाद घटनास्थल के पास था और उसका आतंकियों से आमना-सामना हो गया था.


एक जांच अधिकारी ने बताया, “आतंकियों ने उसे रोका और कलमा पढ़ने को कहा. उसने स्थानीय कश्मीरी लहजे में कलमा पढ़ा, जिससे आतंकियों को शक नहीं हुआ और उन्होंने उसे छोड़ दिया. इसके तुरंत बाद उन्होंने हवा में चार फायर किए.” गवाह के बयान के आधार पर NIA ने घटनास्थल से चार खाली कारतूस बरामद किए हैं.

गवाह ने यह भी बताया कि उसने परवेज अहमद जोठार और बशीर अहमद नाम के दो स्थानीय लोगों को पहाड़ी इलाके में आतंकियों का सामान संभालते देखा था. कुछ समय बाद आतंकी वह सामान लेकर निकल गए. जांच में खुलासा हुआ है कि परवेज और बशीर को आतंकियों की सहायता करने के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

सूत्रों के अनुसार, 21 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे तीन पाकिस्तानी आतंकी परवेज के घर पहुंचे. वहां उन्होंने चार घंटे तक पूरे इलाके की रेकी की, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, टूरिस्ट स्पॉट्स और रूट्स की जानकारी ली. जाते वक्त परवेज की पत्नी से मसाले और चावल पैक करवाए और 500 रुपये के पांच नोट दिए. बाद में वे बशीर से मिले और 22 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे तैयार रहने को कहा.

Share:

  • फ्लाइट से जाने वाले यात्रीगण ध्यान दें! दिल्ली-NCR में भारी बारिश का अलर्ट, Air India ने जारी कर दी एडवाइजरी

    Wed Jul 16 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बिजली की गरज के साथ भारी बारिश (Rain) हो सकती है, इसको लेकर भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने अलर्ट जारी किया है. बदलते मौसम को देखते हुए दिल्ली से दूसरे शहर जाने वाले यात्रियों (Passengers) के लिए भी मुसीबत हो गई है. फ्लाइट (Flight) से जाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved