img-fluid

16 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

July 16, 2025

1. अमेरिका : जेलेंस्की को मॉस्को को निशाना नहीं बनाना चाहिए, डोनाल्ड ट्रंप ने रूस में डीप स्ट्राइक के दावे पर लिया यू-टर्न

अमेरिकी (American) राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को उन रिपोर्टों से खुद को अलग कर लिया जिनमें कहा गया था कि उन्होंने यूक्रेन (Ukraine) को रूस (Russia) में अंदर तक हमला करने के लिए प्रोत्साहित किया था. उन्होंने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को मास्को को निशाना नहीं बनाना चाहिए. ट्रंप की यह टिप्पणी रूस के विरुद्ध उनके कड़े रुख की घोषणा के ठीक एक दिन बाद आई है, जिसमें यूक्रेन के लिए सैन्य सहायता की एक नई खेप भी शामिल है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में पत्रकारों से कहा, ‘मैं किसी के पक्ष में नहीं हूं. मैं मानवता के पक्ष में हूं, क्योंकि मैं यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के कारण हो रही मौतें रोकना चाहता हूं.’ फाइनेंशियल टाइम्स ने एक रिपोर्ट में कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की के साथ निजी बातचीत में उनसे पूछा था कि अगर यूक्रेन को लंबी दूरी के अमेरिकी हथियार दिए जाएं तो क्या वह मॉस्को पर हमला कर सकते हैं.

2. ईरान ने कर दिया था मिसाइल डिफेंस सिस्टम में छेद, एरो 4 की तैनाती से इजरायल करेगा इसे अभेद्य

ईरान (Iran) ने इजरायल (israeli) के साथ युद्ध के दौरान अभेद्य मानी जानी वाले उसके मिसाइल डिफेंस सिस्टिम(missile defense system) में छेद कर दिया था। इससे सीख लेते हुए इजरायल ने अपनी बहु-स्तरीय रक्षा प्रणाली को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है और एरो 4 को तैनात करने का फैसला किया है। एरो 4 को इजरायल एरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) और अमेरिकी मिसाइल डिफेंस एजेंसी के संयुक्त सहयोग तैयार किया गया है। हाइपरसोनिक मिसाइलें छह हजार किमी/घंटा से अधिक रफ्तार से टारगेट की ओर बढ़ती हैं और हवा में दिशा बदल सकती हैं। ये कम ऊंचाई पर उड़ती हैं, जिससे पारंपरिक मिसाइल रक्षा प्रणालियां इन्हें रोक नहीं पाती हैं। पारंपरिक बैलिस्टिक मिसाइलें सीधी दिशा में चलती हैं, लेकिन हाइपरसोनिक मिसाइलों की दिशा का अनुमान लगाना कठिन होता है। ईरान का दावा है कि उसकी फतह 1 हाइपरसोनिक मिसाइल है। हाल के युद्ध में ईरानी मिसाइलें इजरायल के शहरों तक पहुंच गई थीं। माना जा रहा है कि यह वजह है कि इजरायल ने एरो 4 की तैनाती का फैसला किया है।

3. पहलगाम हमला: आतंकियों ने महिला से पैक कराई थीं 2 चीजें, दिए थे इतने रुपए

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले (Terrorists Attack) में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी. इस हमले के बाद से ही NIA पूरे मामले की जांच कर रही है. अब तक कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. तो कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में जांच टीम हर एंगल से पूछताछ कर रही है, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है. आतंकवादियों ने AK-47 और M4 राइफल से गोली चलाई थी. जांच टीम को बैसरन घाटी से कारतूस भी मिले हैं. इसके अलावा आतंकियों ने हमले से 24 घंटे पहले एक स्थानीय परवेज के घर पर खाना खाया था और चावल के साथ साथ मसाले भी पैक कराए थे. आतंकियों ने परवेज की पत्नी को इसके एवज में पांच पांच सौ के पांच नोट दिए थे.


4. कनाडा में उठी मांग,’लॉरेंस बिश्नोई गैंग आतंकी संगठन घोषित हो’

कनाडा के प्रांत अलबर्टा (Canada Alberta) की प्रीमियर (मुख्यमंत्री की तरह) डेनिएल स्मिथ ने वहां की केंद्रीय सरकार से कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग (lawrence bishnoi gang) को एक आतंकवादी संगठन घोषित करने का आग्रह किया है. इसके साथ डेनिएल स्मिथ लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ ऐसी मांग करने वाली कनाडाई नेताओं की फेहरिस्त में शामिल हो गई हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, डेनिएल स्मिथ ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की पहुंच “वैश्विक है, और इसका इरादा आपराधिक और हिंसक है” और इसकी गतिविधियां “कोई सीमा नहीं जानती हैं और किसी सीमा का सम्मान नहीं करती हैं.” डेनिएल स्मिथ ने आगे कहा है, “लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क है जो हिंसा, जबरन वसूली, ड्रग्स की तस्करी और लक्षित हत्याओं के लिए जिम्मेदार है, यहां कनाडा में भी. इसकी पहुंच वैश्विक है, और इसका इरादा आपराधिक और हिंसक है.”

5. ‘जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए कानून लाया जाए’, PM मोदी को खरगे-राहुल का पत्र

लोकसभा (Lok Sabha) में विपक्ष के नेता और कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) राज्यसभा (Rajya Sabha) में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर सरकार से जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) को पूर्ण राज्य का दर्जा (Full Statehood) देने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा, ‘हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह संसद के आगामी मानसून सत्र में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए विधेयक लाए। इसके अलावा हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने के लिए भी विधेयक लाए।’ उन्होंने पत्र में लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी, पिछले पांच वर्षों से जम्मू-कश्मीर के लोग पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग कर रहे हैं। यह मांग जायज होने के साथ-साथ उनका संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकार भी है। यह समझना जरूरी है कि जहां अतीत में केंद्र शासित प्रदेशों को राज्य का दर्जा दिए जाने के उदाहरण रहे हैं, वहीं जम्मू-कश्मीर का मामला आजाद भारत में कुछ अलग ही रहा है। यह पहली बार है, जब किसी पूर्ण राज्य को उसके विभाजन के बाद केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया है।’

6. अदालतों में शौचालयों की स्थिति पर 20 हाईकोर्ट्स ने दाखिल नहीं की रिपोर्ट, सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी

अदालतों  में शौचालयों (Toilets) की स्थिति को लेकर देश के 20 उच्च न्यायालयों (High Courts) ने रिपोर्ट दाखिल नहीं की है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने नाराजगी जाहिर की है। 15 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने देश की सभी अदालतों और न्यायाधिकरणों में शौचालय सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी उच्च न्यायालयों से रिपोर्ट मांगी थी। न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति आर महादेवन की पीठ ने सख्त लहजे में कहा कि यह आखिरी मौका था। अगले आठ सप्ताह में रिपोर्ट दाखिल न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। 15 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत उचित स्वच्छता तक पहुंच को मौलिक अधिकार माना गया है। कोर्ट ने उच्च न्यायालयों, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों से सभी न्यायालय परिसरों और न्यायाधिकरणों में पुरुषों, महिलाओं, दिव्यांगजनों और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए अलग-अलग शौचालयों की सुविधा सुनिश्चित करने को कहा था। कोर्ट ने चार महीने के भीतर स्थिति रिपोर्ट भी मांगी थी।


7. मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, PM धन-धान्य कृषि योजना पर खर्च करेगी 24 हजार करोड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने बुधवार (16 जुलाई 2025) को तीन बड़े फैसलों (Three Big Decisions) को मंजूरी दी है. केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) ने कृषि अर्थव्यवस्था (Agricultural Economy) और रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) के क्षेत्र में देश को मजबूत करने को लेकर ये कदम उठाए हैं. इसमें प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (Dhan-Dhanya Agriculture Scheme), एनटीपीसी, एनएलसी इंडिया लिमिटेड शामिल हैं, जिसमें सरकार ने बड़ा निवेश करने की बात कही है. धन-धान्य कृषि योजना का लक्ष्य किसानों किसान के जीवन में परिवर्तन लाना है. इसके तहत सरकार कृषि जिलों के समग्र विकास के लिए 36 केंद्रीय योजनाओं के समन्वय के माध्यम से हर साल 24,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. केंद्र सरकार के मुताबिक चाहे हॉर्टिकल्चर की योजना हो या कृषि या अन्य योजनाएं सबको एक साथ लाकर जिलों के किसान के विकास के लिए काम किया जाएगा. इसके लिए 100 जिलों का चयन किया गया है, जिसमें जिला, ब्लॉक और राज्य स्तर पर निरंतर निगरानी की जाएगी.

8. पहले आतंकियों ने 26 लोगों को गोलियों से भूना, फिर जश्न में की हवाई फायरिंग; पहलगाम हमले का रूह…

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले (Terror Attack) में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. अब इस हमले के एक चश्मदीद गवाह (Eyewitness) ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) को जो जानकारी दी है, वह चौंकाने वाली है. सूत्रों के मुताबिक, इस गवाह ने बताया है कि हमले के बाद तीन पाकिस्तानी (Pakistani) आतंकियों ने जश्न में हवा में चार राउंड फायरिंग की थी. जांच एजेंसियों ने इस स्थानीय चश्मदीद को स्टार प्रोटेक्टेड विटनेस घोषित किया है. NIA को जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की मदद से यह गवाह मिला. यह व्यक्ति हमले के ठीक बाद घटनास्थल के पास था और उसका आतंकियों से आमना-सामना हो गया था.


9. इजरायल ने सीरिया पर किया बड़ा हमला, दमिश्क में उड़ा दिया सेना का मुख्यालय

इजरायल (Israel) ने सीरिया (Syrian) की राजधानी दमिश्क (Damascus) में बड़ा हमला किया है। इजरायली सेना ने बुधवार को कहा कि उसने दमिश्क में सीरियाई रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) के प्रवेश द्वार के पास हमला किया है। इजरायल के हमले में सेना के मुख्यालय को बड़ा नुकसान हुआ है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब सीरिया के दक्षिणी शहर सुवेदा में सेना और दरोज सशस्त्र समूहों (Daruz Armed Groups) के बीच संघर्ष विराम टूट जाने के बाद झड़पें जारी हैं। संघर्ष शुरू होने के बाद से इजरायल ने सेना के काफिले पर सिलसिलेवार हमले किए हैं। इजरायल ने कहा कि वह दरोज की रक्षा के लिए ऐसा कर रहा है। दरोज धार्मिक संप्रदाय की शुरुआत 10वीं शताब्दी में हुई थी और यह शिया संप्रदाय की शाखा, ‘इस्माइलवाद’ को मानते हैं। दुनिया भर में लगभग 10 लाख दरोज हैं जिनमें से आधे से ज्यादा सीरिया में रहते हैं। इसके बाद, ज्यादातर दरोज लेबनान और इजरायल में रहते हैं जिनमें गोलान हाइट्स भी शामिल है। इजरायल ने 1967 की पश्चिम एशिया की जंग में इस क्षेत्र को सीरिया से छीन लिया था और 1981 में अपने देश में मिला लिया था।

10. PM मोदी के नेतृत्व में औद्योगिक विकास की नई इबारत लिखेंगे…स्पेन में बोले CM मोहन यादव

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) स्पेन के मैड्रिड पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के सीधे सरल व्यक्तित्व से सभी अभिभूत हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव दुबई से विमान द्वारा मैड्रिड पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को उद्योग संपन्न राज्य बनाने के लिए उनका यह प्रवास दुबई के जैसे ही सफल होगा। स्पेन दौरे के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मैड्रिड स्थित लालीगा (LaLiga) कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लालीगा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर खेल और युवा विकास को लेकर संभावित सहयोग पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश में फुटबॉल प्रशिक्षण, ग्रासरूट स्तर पर प्रतिभा विकास और खेल अधोसंरचना के विस्तार जैसे अहम विषयों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने और उनकी प्रतिभा को तराशने के लिए प्रतिबद्ध है। लालीगा के साथ संभावित सहयोग से न केवल खेल संस्कृति को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार और अंतरराष्ट्रीय अवसरों के द्वार भी खुलेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा प्रदेश में वैश्विक खेल भागीदारी के जरिये युवा सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Share:

  • कार्डियक अरेस्ट आया तो नहीं मिलेगा जान बचाने का मौका, जानिए बचने के उपाय

    Thu Jul 17 , 2025
    नई दिल्‍ली। जरा सोचिए आप रास्ते से गुजर रहे हैं या ऑफिस में हैं या किसी पार्टी में एंजॉय कर रहे हैं, तभी अचानक आपके सामने बैठे शख्स को कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) आ जाए तो आप क्या करेंगे? यकीनन ये एक भयानक अनुभव हो सकता है, साथ ही ऐसा सोचना भी किसी भी आम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved