img-fluid

US: अलास्का आइलैंड पर 7.3 तीव्रता के भूकंप के बाद जारी की गई सुनामी की चेतावनी

July 17, 2025

अलास्का. अलास्का (Alaska) के सैंड पॉइंट के पास बुधवार को 7.3 तीव्रता (7.3 magnitude) का भूकंप (earthquake) आया, जिसके कारण नेशनल वेदर सर्विस ने सुनामी (Tsunami) की चेतावनी (warning) जारी की. सैंड पॉइंट अलास्का प्रायद्वीप के उत्तर-पश्चिमी पोपोफ आइलैंड पर स्थित है. यह अलास्का के एंकोरेज से लगभग 600 मील दक्षिण-पश्चिम में है. यूएसजीएस (यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे) के अनुसार, भूकंप सैंड पॉइंट से 54 मील दक्षिण में आया, जिसका केंद्र धरती के 20 किलोमीटर गहराई में था.


मिशिगन टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के अनुसार, गंभीर क्षति पहुंचाने में सक्षम एक बड़े भूकंप को 7.0-7.9 की तीव्रता वाला माना जाता है. हर साल इस तीव्रता के लगभग 10-15 भूकंप ही दर्ज किए जाते हैं. सुनामी की चेतावनी में साउथ अलास्का और अलास्का प्रायद्वीप से लेकर पैसिफिक कोस्ट (प्रशांत महासागर तट) पर केनेडी एंट्रेंस और यूनिमक पास तक खतरा बताया गया. सैंड पॉइंट के अलावा अलास्का के शहर कोल्ड बे और कोडियाक भी चेतावनी क्षेत्र में शामिल हैं.

नेशनल वेदर सर्विस ने इन क्षेत्रों के निवासियों से आग्रह किया कि वे ऊंचे स्थानों पर चले जाएं या किसी बहुमंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल पर चले जाएं. भूकंपीय रूप से सक्रिय इस क्षेत्र में अक्सर झटके महसूस होते रहते हैं. इमरजेंसी सर्विस के अधिकारी संभावित सुनामी की आशंका के बीच स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. इस भूकंप के कारण अलास्का में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. 7.3 तीव्रता का भूकंप आने के बाद आने वाले दिनों में आफ्टरशॉक (कम तीव्रता वाले भूकंपीय झटके महसूस होना) की संभावना 90% से अधिक है.

पैसिफिक टेक्टोनिक प्लेट और नॉर्दर्न अमेरिकन प्लेट की सीमा पर स्थित होने के कारण, अल्यूशियन द्वीप समूह भूकंप के लिए एक हॉटस्पॉट के रूप में जाने जाते हैं. वर्ष 1900 के बाद से इस क्षेत्र में 8.0 तीव्रता के कई भूकंप आ चुके हैं. अल्यूशियन द्वीप समूह 14 मुख्य, बड़े ज्वालामुखी द्वीपों और 55 छोटे द्वीपों की एक श्रृंखला है. अधिकांश अल्यूशियन द्वीप समूह अमेरिकी राज्य अलास्का के अंतर्गत आते हैं.

Share:

  • लोकसभा चुनाव के बाद से ही INDIA गठबंधन का हिस्सा नहीं है आम आदमी पार्टीः संजय सिंह

    Thu Jul 17 , 2025
    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने बुधवार को एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) समाप्त होने के बाद से ही इंडिया गठबंधन (India alliance) का हिस्सा नहीं है। बता दें कि साल 2024 का लोकसभा चुनाव आप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved