
जयपुर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से (Through Cooperation) गांव, गरीब और किसान को सशक्त बनाने का (To empower Villages, Poor and Farmers) काम हो रहा है (Work is being Done) ।
शहर से करीब 22 किलोमीटर दूर दादिया गांव में आयोजित सहकारिता सम्मेलन में केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को राज्य और देश की राजनीति को लेकर कई तीखे बयान दिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान लंबे समय तक पेपरलीक जैसी समस्याओं से जूझता रहा, लेकिन अब भजनलाल सरकार ने एसआईटी का गठन कर इस माफिया तंत्र के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है। इससे यह स्पष्ट संकेत गया है कि अब सरकारी भर्तियों के नाम पर किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा ।
शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में देश बार-बार आतंकी हमलों का शिकार होता रहा। चाहे मुंबई हो या जम्मू-कश्मीर, हर बार निर्दोषों की जान गई। लेकिन मोदी सरकार ने आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर सबक सिखाया है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान में घुसकर उनके आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया। इससे पहले उरी और पुलवामा हमलों का भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया था।
सभा में अमित शाह ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से गांव, गरीब और किसान को सशक्त बनाने का काम हो रहा है। दादिया में आयोजित इस सम्मेलन में राज्य भर से सहकारी समितियों से जुड़े किसान और कार्यकर्ता पहुंचे थे। शाह ने यहां सहकारी संस्थाओं को पुलिस के 100 नए वाहन सौंपे और सहकारी उत्पादों की प्रदर्शनी भी देखी। इसके अलावा सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं को उन्होंने नियुक्ति पत्र भी सौंपे।
इससे पहले दिन में शाह जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां से उन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए दादिया रवाना होना था। लेकिन खराब मौसम के कारण उड़ान संभव नहीं हो सकी। ऐसे में शाह सड़क मार्ग से ही दादिया पहुंचे और कार्यक्रम में निर्धारित समय पर शिरकत की। शाह के दौरे को भाजपा ने आगामी चुनावी तैयारियों से जोड़ते हुए खासा अहम माना है। उन्होंने अपने भाषण में बार-बार राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रही सरकार की कार्यशैली की सराहना की। शाह के इस दौरे से एक बार फिर यह साफ हो गया कि राजस्थान भाजपा संगठन सहकारिता के सहारे ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved