img-fluid

“निकम्मी और नाकारा” है राजस्थान की वर्तमान भजनलाल सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

July 17, 2025


जयपुर । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Former Chief Minister Ashok Gehlot) ने कहा कि राजस्थान की वर्तमान भजनलाल सरकार (Rajasthan’s current Bhajanlal Government) “निकम्मी और नाकारा” है (Is “Useless and Ineffective”) ।


गहलोत ने कहा कि महज डेढ़ साल में ही इस सरकार ने जिस तरह का ‘निकम्मापन’ दिखाया है, वैसा उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी नहीं देखा। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा, “आज अखबार में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आलेख प्रकाशित हुआ है। आर्टिकल आया, अच्छी बात है, लेकिन डेढ़ साल में ही इस सरकार का जो ‘निकम्मापन और नाकारापन’ देखने को मिला है, वैसा मैंने किसी सरकार का नहीं देखा।” उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस, दोनों की सरकारें राजस्थान में रही हैं, लेकिन इस तरह की नाकामी पहले कभी नहीं दिखी।

छह महीने में ही समझ गए लोगः गहलोत ने कहा कि आम तौर पर लोग किसी सरकार के कामकाज पर तीन साल बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हैं, लेकिन भजनलाल सरकार ने तो महज छह महीने में ही अपनी छवि बना ली है। उन्होंने कहा, “यही सरकार ऐसी है, छह महीने में ही लोगों को समझ पड़ गया। पूत के पांव पालने में होते हैं, वह कहावत चरितार्थ हुई है तो राजस्थान में हुई है।” उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि जनता सोच रही है, “अरे, यह क्या हो गया? हमने क्या कर दिया? सरकार तो चली गई, लेकिन यह नई सरकार में क्या हो रहा है?”

गहलोत ने मुख्यमंत्री के प्रकाशित लेख और उसी दिन अखबारों में छपी अन्य खबरों के बीच विरोधाभास पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “आज ही जिस अखबार में आर्टिकल लिखा गया, कम से कम सीएमओ को और डीआईपीआर को चाहिए था कि वह मैनेज करते। आज तो उनके खिलाफ न्यूज नहीं आती।” उन्होंने आगे कहा कि आज ही के भास्कर अखबार में मुख्यमंत्री के दावों को खोखला साबित करने वाली खबरें आई हैं, चाहे वह कानून-व्यवस्था की हो या अन्य।

गहलोत ने कहा, “मैनेजमेंट भी नहीं किया। आर्टिकल की खुद की धज्जियां उड़ गईं उसके अंदर ही।” उन्होंने अन्य समाचार पत्रों का भी जिक्र करते हुए कहा कि पत्रिका और दूसरे अखबारों में भी सरकार के खिलाफ लगातार खबरें आ रही हैं। गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री का अपनी सरकार के कामकाज का दावा करना उनका बहुत बड़ा “साहस और हिम्मत” है, क्योंकि जमीनी हकीकत कुछ और है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी और गांव-गांव के लोग इस सरकार से निराश हैं।

Share:

  • कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के आवास पर 19 जुलाई को इंडिया गठबंधन की बैठक, इन पार्टियों ने बनाई दूरी

    Thu Jul 17 , 2025
    नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक (INDIA Block) में सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है। 19 जुलाई की शाम को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) के आवास पर यह बैठक होनेवाली है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में आप और टीएमसी शामिल नहीं होगी। संसद के मानसून सत्र से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved