
नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक (INDIA Block) में सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है। 19 जुलाई की शाम को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) के आवास पर यह बैठक होनेवाली है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में आप और टीएमसी शामिल नहीं होगी। संसद के मानसून सत्र से पहले विपक्षी सासंद इस बैठक में अपनी रणनीति बनाएंगे।
पिछली इंडिया गठबंधन या इंडिया ब्लॉक की बैठक लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections0 के बाद 1 जून 2024 को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई थी। इसके बाद इंडिया ब्लॉक की कोई बैठक नहीं हुई है।
हालांकि इंडिया ब्लॉक के संसद में फ्लोर लीडर्स की बैठक जून 2025 में हुई थी जब इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने एक साझा खत लिखकर ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर पर अमेरिका की मध्यस्थता को लेकर विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग की थी। सूत्रों के मुताबिक टीएमसी नेता 21 जुलाई को होने वाले शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारियों में व्यस्त होने की वजह से इस बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे, सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी भी इस बैठक में शामिल नहीं होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved