img-fluid

इंडिया गठबंधन की ऑनलाइन बैठक कल, मॉनसून सत्र को लेकर बनेगी रणनीति…

July 18, 2025

नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन (Opposition alliance) ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘Indian National Developmental Inclusive Alliance’- INDIA) के घटक दलों की शनिवार को ऑनलाइन बैठक (Online meeting) होगी। इसमें संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon session of Parliament) के लिए साझा रणनीति और देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी। हालांकि, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने कहा कि वह अब इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं है। टीएमसी ने आधिकारिक तौर पर अपने वार्षिक पार्टी आयोजन की तैयारियों का हवाला दिया है। टीएमसी ने बताया कि उसके नेता 21 जुलाई की रैली की तैयारियों में व्यस्त हैं जो 1993 में कोलकाता में वामपंथी शासन के दौरान पुलिस फायरिंग में 13 लोगों की मौत की याद में आयोजित होती है। मगर, पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि असल कारण पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले अपने कार्यकर्ताओं को संदेश देना है। एक टीएमसी सांसद ने कहा, ‘हम कांग्रेस और वाम दलों के साथ बार-बार मंच साझा नहीं कर सकते क्योंकि हमारे राज्य में अगले साल चुनाव होने हैं, जहां हम उनके खिलाफ हैं। हम राष्ट्रीय मुद्दों पर गठबंधन का समर्थन करते हैं।’


कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘देश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए इंडिया गठबंधन के दलों के नेताओं की बैठक 19 जुलाई को शाम सात बजे ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।’ पहले यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास 10 राजाजी मार्ग पर होनी थी। इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक लंबे समय बाद हो रही है।

क्यों बुलाई गई डिजिटल मीटिंग
सूत्रों का कहना है कि कुछ प्रमुख नेताओं की अनुपलब्धता के कारण यह बैठक डिजिटल माध्यम से बुलाई गई है और आने वाले दिनों में नेताओं की एक साथ मौजूदगी में भी बैठक हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि ऑनलाइन बैठक का एक प्रमुख कारण यह है कि शनिवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की रैली है और ऐसे में उसके प्रमुख नेता दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक उपलब्ध नहीं होंगे। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने आज दिन में ही पटना में कहा था कि शनिवार को इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई गई है। सूत्रों ने बताया कि ऑनलाइन बैठक का एक प्रमुख कारण यह है कि 21 जुलाई को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की रैली है और ऐसे में उसके प्रमुख नेता दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक उपलब्ध नहीं होंगे।

SIR और पहलगाम समेत कई मुद्दों पर चर्चा
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR), पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को अचानक से रोके जाने, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावे और कुछ अन्य विषयों पर बैठक में चर्चा की जाएगी। विपक्ष से जुड़े सूत्रों का कहना है कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ सत्तापक्ष की तरफ से महाभियोग प्रस्ताव लाए जाने की संभावना को लेकर भी चर्चा हो सकती है। इस पर विपक्ष का रुख तय करने का प्रयास किया जा सकता है।

21 जुलाई से मॉनसून सत्र होगा शुरू
राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने गत रविवार को से कहा था कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा पर महाभियोग का प्रस्ताव लाने के सरकार के किसी भी कदम का विपक्ष को समर्थन नहीं करना चाहिए, जब तक कि न्यायमूर्ति शेखर यादव की सांप्रदायिक टिप्पणी को लेकर महाभियोग की कार्यवाही के तहत जांच सुनिश्चित नहीं हो जाती। न्यायमूर्ति वर्मा के आवासीय परिसर में आग लगने की घटना के बाद वहां से नोटों की जली हुई गड्डियां मिलने के कारण वह विवादों में घिर गए हैं। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में विपक्षी गठबंधन के घटक दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे। संसद का मॉनसून सत्र आगामी 21 जुलाई को शुरू होगा और 21 अगस्त तक चलेगा।

Share:

  • छग: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे के खिलाफ ईडी का एक्शन, भिलाई स्थित आवास पर रेड

    Fri Jul 18 , 2025
    रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate – ED) ने आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Chhattisgarh) और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल (Congress leader Bhupesh Baghel) के भिलाई स्थित आवास पर छापा मारा है। छापेमारी की यह कार्रवाई भूपेश बघेल ( Bhupesh Baghel) के बेटे चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) के खिलाफ कथित शराब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved