img-fluid

फिल्मी सेट जैसा घर, अंदर बना रखा था तहखाना; करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले महाठग के गजब शौक

July 18, 2025

मंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के मंगलुरु (Mangaluru) से एक चौंकाने वाला घोटाला सामने आया है. रोहन साल्डांहा (Rohan Saldanha) जिसे अब मल्टी-क्रोर फ्रॉडस्टर कहा जा रहा है, को मंगलुरु पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. आरोप है कि उसने कई व्यापारियों और निवेशकों को फर्जी लोन और जमीन सौदों का झांसा देकर करोड़ों रुपयों (Crores Rupees) की ठगी (Fraud) की.

मंगलुरु पुलिस के अनुसार रोहन ने सैंकड़ों लोगों को यह कहकर फंसाया कि वह 500 करोड़ रुपये तक के कॉरपोरेट लोन दिलवा सकता है या आकर्षक रियल एस्टेट डील्स उपलब्ध करवा सकता है. बड़ी संख्या में लोगों को ये लालच देकर रोहन साल्डांहा ने कमीशन और स्टैंप ड्यूटी के नाम पर उनसे 50 लाख रुपये से लेकर 4 करोड़ रुपये तक की रकम वसूली.


पुलिस का कहना है कि बीते तीन महीनों में ही रोहन के बैंक खातों से करीब 45 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है. पुलिस अधिकारियों को ये भी शक है कि आंकड़ा 200 करोड़ से भी अधिक हो सकता है. रोहन की गिरफ्तारी के साथ ही मंगलुरु पुलिस ने उसके जेप्पिनामोगारू स्थित आलीशान बंगले पर भी छापेमारी की.

यह घर बाहर से एक सामान्य रिहायशी परिसर जैसा दिखता है, लेकिन अंदर से किसी फिल्मी सेट की तरह डिजाइन किया गया था. इस साधारण से दिखने वाले घर में महंगे विदेशी पौधे और शैंपेन की बोतलें, गुप्त कमरे और दरवाजे, हाई-एंड CCTV सुरक्षा और स्टील्थ एंट्री पॉइंट्स, क्लाइंट्स से मुलाकात के लिए खास साउंडप्रूफ चैम्बर जैसी आधुनिक चीजों का इस्तेमाल किया गया था.

Share:

  • करोड़ों के लेन-देन से लड़कियों की प्राइस लिस्ट तक, ये 'लाल डायरी' खोलेगी छांगुर बाबा के बड़े राज

    Fri Jul 18 , 2025
    डेस्क: धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) गिरोह के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा (Chhangur Baba) उर्फ जमालुद्दीन (Jamaluddin) को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (Anti Terrorist Squad) द्वारा की गई छापेमारी (Raid) में एक लाल डायरी (Red Diary) बरामद हुई है, जिसमें कई नेताओं और पूर्व अधिकारियों के नाम दर्ज हैं. इन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved