img-fluid

‘2047 तक भारत को विकसित और बंगाल को विकास यात्रा का इंजन बनाकर रहेंगे’, PM मोदी का वादा

July 18, 2025

दुर्गापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दुर्गापुर (Durgapur) पहुंचे। यहां उन्होंने 5,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने 2047 तक भारत (India) को विकसित बनाने का और पश्चिम बंगाल को इस विकास यात्रा (Development Journey) का इंजन बनाने का वादा किया।

दुर्गापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुर्गापुर, स्टील सिटी होने के साथ ही भारत की श्रमशक्ति का भी एक बड़ा केंद्र है। भारत के विकास में दुर्गापुर की बहुत बड़ी भूमिका है और आज इसी भूमिका को मजबूत करने के लिए यहां 5,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। ये सभी परियोजनाएं यहां की कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी और गैस-आधारित परिवहन तथा अर्थव्यवस्था को बल देंगी।

पीएम मोदी ने कहा कि दुर्गापुर की धरती नैशनल गैस ग्रिड का हिस्सा बन गई है। गैस की उपलब्धता होने से यहां उद्योग बेहतर तरीके से आगे बढ़ेंगे। पाइपलाइन से 25-30 लाख घरों में सस्ती गैस पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाना है। ऐसे में हम पश्चिम बंगाल को भारत की विकास यात्रा का इंजन बनाकर रहेंगे।


प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज पूरी दुनिया विकसित भारत के संकल्प पर चर्चा कर रही है। इसके पीछे भारत में दिख रहे बदलाव हैं, जिनपर विकसित भारत की इमारत खड़ी हो रही है। इन बदलावों का एक बड़ा पहलू भारत का बुनियादी ढांचा है।’’ मोदी ने अपनी सरकार के ‘एक राष्ट्र, एक गैस ग्रिड’ के दृष्टिकोण को दोहराते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा’ परियोजना की परिकल्पना समतापूर्ण ऊर्जा पहुंच सुनिश्चित करने और पूर्वी भारत में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ मंत्र वाली परियोजनाएं बंगाल की अर्थव्यवस्था को और विकसित करने में मदद करेंगी। इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सहित देश के सभी राज्य गरीबों के लिए चार करोड़ से अधिक पक्के मकान, करोड़ों शौचालय, हजारों किलोमीटर नई सड़कें और राजमार्ग, नई रेलवे लाइन, छोटे शहरों में हवाई अड्डे और गांवों में इंटरनेट संपर्क जैसी बुनियादी सुविधाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल में रेल संपर्क के लिए काफी काम किया गया है और यह उन राज्यों में से एक है, जहां बड़ी संख्या में वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं और कोलकाता मेट्रो का तेजी से विस्तार हो रहा है।’’ मोदी ने कहा कि नई रेलवे लाइन बिछाई जा रही हैं, कई रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जा रहा है और रेलवे ऊपरगामी पुल बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इन सबसे बंगाल के लोगों का जीवन आसान होगा।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल के हवाई अड्डों को उड़ान योजना से जोड़ा गया है, जिसमें पिछले एक साल में पांच लाख से अधिक यात्री यात्रा कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस गैस आपूर्ति परियोजना से बंगाल में 25 से 30 लाख घरों को सस्ती गैस मिलेगी और इससे दुर्गापुर और रघुनाथपुर के उद्योगों को सहूलियत होगी। उन्होंने कहा, ‘‘ये कारखाने अब विश्व के साथ प्रतिस्पर्धा करने में अधिक कुशल हो गए हैं।’’ प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि भारत 2047 तक एक विकसित देश बन जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा आगे का रास्ता विकास के माध्यम से सशक्तीकरण, रोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भरता और करुणा के माध्यम से सुशासन है। इन आदर्शों के साथ, हम निश्चित रूप से बंगाल को भारत के विकास का इंजन बनाएंगे।’’

Share:

  • CG: नारायणपुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

    Fri Jul 18 , 2025
    नारायणपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर ज़िले (Narayanpur District) में सुरक्षा बलों ने कम से कम छह नक्सलियों (Six Naxalites) को मार गिराया है। इसकी जानकारी पुलिस (Police) ने दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र (Abujhmad Region) के जंगल में शुक्रवार दोपहर सुरक्षा बलों (Security Forces) और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved