
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर ज़िले (Narayanpur District) में सुरक्षा बलों ने कम से कम छह नक्सलियों (Six Naxalites) को मार गिराया है। इसकी जानकारी पुलिस (Police) ने दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र (Abujhmad Region) के जंगल में शुक्रवार दोपहर सुरक्षा बलों (Security Forces) और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान शुरू किया था।
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों के संयुक्त दलों को नक्सल विरोधी अभियान पर भेजा गया था। अभियान के दौरान आज दोपहर से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही है। उन्होंने बताया कि अब तक तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ स्थल से छह नक्सलियों के शव, एके-47 और एसएलआर राइफल, कई अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री तथा दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved