
नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति (us President)डोनाल्ड ट्रंप(donald trump) ने एप्सटीन केस(epstein case) को लेकर छापी गई रिपोर्ट को लेकर ऐक्शन(Action on the report) लिया है। उन्होंने मीडिया दिग्गज रूपर्ट मर्डोक और वॉल स्ट्रीट जर्नल पर केस दायर किया है। ट्रंप ने 10 मिलियन डॉलर का यह मुकदमा मियामी की संघीय अदालत में दायर किया है। यह मुकदमा वॉल स्ट्रीट जर्नल की उस रिपोर्ट को लेकर किया गया है, जिसमें ट्रंप की लड़कियां सप्लाई करने वाले जेफरी एप्सटीन से दोस्ती के दावे किए गए थे। यह मामला बेहद संवेदनशील है और इससे ट्रंप की साख खतरे में बड़ गई है। इतना ही नहीं, 79 साल के रिपब्लिकन नेता की राजनीति को नुकसान पहुंचा रहा है।
ट्रंप ने क्या लिखा
डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार रात इसको लेकर ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा है कि हमने झूठी, अफवाह फैलाने वाली और फेक न्यूज पब्लिश करने वालों के खिलाफ बहुत बड़ा मुकदमा कायम किया है। यह केस वॉल स्ट्रीट जर्नल के खिलाफ दायर किया गया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने गुरुवार को एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इसमें बताया गया है कि 2003 में उस वक्त कामयाब रियल एस्टेट व्यापारी रहे ट्रंप ने एप्सटीन के लिए जन्मदिन की शुभकामनाओं वाला पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने एक नग्न महिला की फोटो बनाई थी और अपने सीक्रेट के बारे में इशारा किया था। अब मानहानि के मुकदमे में दावा किया गया है कि इस तरह का कोई पत्र नहीं लिखा गया था। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इस लेख के जरिए राष्ट्रपति की छवि को धूमिल करने की कोशिश की थी।
कौन था एप्सटीन
जेफरी एप्सटीन डोनाल्ड ट्रंप का बेहद पुराना दोस्त था। वह बहुत हाई-प्रोफाइल जिंदगी जीता था। उसके ऊपर न्यूयॉर्क और फ्लोरिडा के अपने घरों में कम उम्र की लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने का केस था। एप्सटीन को न्यूयॉर्क की जेल में रखा गया था। इसी जेल की एक सेल में उसकी लटकती हुई लाश मिली थी। एप्सटीन की मौत के बाद इसको लेकर तरह-तरह की अटकलें लगने लगीं। हालांकि उसकी मौत को आत्महत्या बताया गया था।
एप्सटीन फाइल्स का राज
जब डोनाल्ड ट्रंप दोबारा सत्ता में लौटे तो उनके समर्थकों ने एप्सटीन फाइल्स का राज खोलने की मांग की। हालांकि आधिकारिक रूप से यही कहा गया कि ऐसी कोई लिस्ट है ही नहीं। ट्रंप और एप्सटीन बरसों तक एक-दूसरे के करीबी रहे हैं। इन दोनों की साथ में पार्टी करते हुए तमाम फोटो और वीडियो हैं। हालांकि किसी गलत काम का कोई सबूत नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved