img-fluid

West Bengal: डिजिटल अरेस्ट केस में 9 लोगों को उम्रकैद, पश्चिम बंगाल कोर्ट का बड़ा फैसला

July 19, 2025

कोलकाता. पिछले एक साल से पूरे देश में साइबर क्राइम (Cyber Crime) का एक नया नाम सामने आया है, डिजिटल अरेस्ट (digital arrest) इस तरह की धोखाधड़ी में अब तक देशभर के लोग करोड़ों रुपये (Crores of rupees) गंवा चुके हैं. ऐसे ही एक मामले में पश्चिम बंगाल (West Bengal) की एक अदालत ने पहली बार फैसला सुनाया है. अदालत ने 9 आरोपियों को दोषी ठहराकर उम्रकैद की सजा दी है.


ये फैसला पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की कल्याणी अदालत ने सुनाया. गुरुवार को सभी 9 लोगों को दोषी करार दिया गया और शुक्रवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने सजा सुना दी. विशेष लोक अभियोजक बिवास चटर्जी ने कहा कि देश में किसी डिजिटल अरेस्ट मामले में यह पहली सजा है. ट्रायल 24 फरवरी 2025 को शुरू हुआ और सिर्फ साढ़े चार महीने में पूरा हो गया. घटना के आठ महीने के अंदर ही पूरे ट्रायल की प्रक्रिया पूरी कर ली गई.

यह मामला 6 नवंबर 2024 का है, जब एक बुजुर्ग व्यक्ति पार्थ कुमार मुखर्जी, जो रिटायर्ड साइंटिस्ट हैं. उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि उन्हें एक वॉट्सएप कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस का सब-इंस्पेक्टर हेमराज कोली बताया. उसने पार्थ मुखर्जी को बताया कि वो किसी आर्थिक घोटाले में आरोपी हैं और कुछ दस्तावेज भी भेजे. आरोपी ने उन्हें धमकाया कि अगर वे उसकी बात नहीं मानेंगे तो उन्हें और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसे झांसे में फंसाया फ्रॉड…
कॉल करने वाले ने उन्हें कॉल डिस्कनेक्ट न करने का आदेश दिया और “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में कुल 1 करोड़ रुपये जमा करवाए. बाद में जब कॉलर का नंबर बंद हो गया तो पार्थ कुमार को समझ आया कि वे ठगे गए हैं.

पार्थ कुमार की लिखित शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, रानाघाट ने मामला दर्ज किया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कॉल कंबोडिया से किया गया था और वॉट्सएप नंबर भारत में जारी सिम से रजिस्टर्ड था. आरोपी लोग कंबोडिया में बैठे थे और उन्हें हिंदी व बंगाली भाषा की अच्छी जानकारी थी. पैसे अलग-अलग भारतीय खातों में भेजे गए, जो कि देश के अलग-अलग हिस्सों के लोगों के नाम पर थे.

9 आरोपियों में से 7 के खाते में सीधे पैसे आए. जांच में ये भी पता चला कि इन आरोपियों ने देश भर के 108 लोगों के साथ ऐसी ही ठगी की थी. आरोपियों को महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात और राजस्थान से गिरफ्तार किया गया. कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 9 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई.

इस मामले के गवाहों में देश के अलग-अलग राज्यों के बैंक मैनेजर और मुंबई पुलिस के SHO शामिल रहे.

मामले में दोषियों की लिस्ट
जतिन अनूप लाडवाल – नालासोपारा, महाराष्ट्र
रोहित सिंह – हिसार, हरियाणा
रूपेश यादव – रेवाड़ी, हरियाणा
साहिल सिंह – रेवाड़ी, हरियाणा
सुमैया बानो पठान – सूरत, गुजरात
अशोक फाल्दू – जामनगर, गुजरात
मोहम्मद इम्तियाज़ अंसारी – उल्हासनगर, महाराष्ट्र
शाहिद अली शेख – उल्हासनगर, महाराष्ट्र
शाहरुख रफीक शेख – ठाणे, महाराष्ट्र
सभी दोषियों पर भारतीय न्याय संहिता की कई धाराएं और आईटी एक्ट की धारा 66C और 66D लगाई गईं, जो धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और साइबर अपराध से जुड़ी हैं.

Share:

  • रवींद्र जडेजा vs कपिल देव: 83 टेस्ट मैचों के बाद कौन किससे आगे? हैरान कर देंगे आंकड़े

    Sat Jul 19 , 2025
    नई दिल्‍ली । इंग्लैंड(England) के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज(Test Series) में टीम इंडिया(Team India) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा(Star all-rounder Ravindra Jadeja) भले ही अपनी गेंदबाजी से छाप नहीं छोड़ पाए हो, मगर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को जरूर इंप्रेस किया है। अभी तक उन्होंने खेली 6 पारियों में 109 की हैरतअंगेज औसत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved