img-fluid

लता मंगेशकर के रास्ते में आ रही थीं अनुराधा पौडवाल? बोलीं- मैं तो उन्हें हमेशा ही…

July 19, 2025

मुंबइ्र। अनुराधा पौडवाल ने जब म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा तब लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और आशा भोसले (Asha Bhosle) का म्यूजिक इंडस्ट्री में जादू चल रहा था। उनके गाने हिट थे। उस वक्त ऐसी भी खबरें आती थीं कि अनुराधा पौडवाल, लता मंगेशकर के रास्ते में आ रही थीं। अब अनुराधा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह उन्हें गुरू मानती थीं और उनके साथ कभी उनका कम्पैरिजन नहीं हुआ है।


लता मंगेशकर को गुरू मानती थीं अनुराधा
अनुराधा से दरअसल, पूछा गया कि ऐसा कहा जाता था कि आप लता मंगेशकर के रास्ते में आ रही थीं? तो इस पर आप क्या कहेंगी। अनुराधा ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘सबसे पहली बात मैं लता जी को गुरू मानती हूं, अनुराधा पौडवाल बनने से पहले मैं उनको गुरू मानती हूं। वह मेरी गुरू थीं और हमेशा मेरी गुरू रहेंगी। मैं हर दिन उनके द्वारा गाई हुई भगवत गीता सुनती थी और गाती थी। मैं उस कल्चर से आई हूं कि गुरू से बराबरती नहीं होती है, उन्हें पूजते हैं। ये मेरा कॉन्सेप्ट है।

सरस्वती जी का साक्षात रूप थी लता जी
अनुराधा ने आगे कहा, ‘अगर लोग कहते हैं कि वो दिग्गज थे, उन्होंने रौब जमाया तो जो सुर वो लगाते थे, ऐसा भी तो कोई करके दिखाओ। कई सिंगर्स के गाने हिट होते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप उनसे कम्पेयर करो। आशा जी आज भी इस उम्र में क्या गाती हैं। ऐसा नहीं कि एक ने कहा तो दूसरे ने उठाया, तीसरे ने उठाया और फिर सब वही बोलते हैं। ये सब बकवास है। सरस्वती जी का साक्षात रूप थीं लता जी। यह आशीर्वाद है हमारे लिए कि लता जी का जन्म हमारे देश में हुआ। ऐसी बातें भारत में होती है, ऐसी बातें बाहर नहीं होती हैं कि किसी ने किसी का करियर खराब किया। तो वह मेरी गुरू हैं और रहेंगी।

अनुराधा ने यह भी कहा, ‘जो भी शख्स है, आप हैं, मैं हूं तो किसी सिचुएश में सबके अलग-अलग बिहेवियर होंगे। आशा जी फाइटर हैं और जो भी चीजों को उन्होंने झेला पर्सनल लाइफ में या प्रोफेशनल लाइफ में। उनकी लाइफ आसान नहीं थी, लेकिन उनकी जो जिद्द थी कि मैं ये करके दिखाऊंगी तो वो एग्रेशन और जिद्द उनकी आवाज में था। लता जी ने भी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया, लेकिन उनका अप्रोच सहमा हुआ था। उनके सारे गानों में वो फील होता है।’

Share:

  • बौद्ध भिक्षुओं को ब्लैकमेल करने वाली महिला का दावा, मठाधीश के बच्चे को दिया जन्म...

    Sat Jul 19 , 2025
    थाईलैंड। थाईलैंड में बौद्ध भिक्षुओं (Buddhist Monks in Thailand) से जुड़े सैक्स स्कैंडल (sex scandal) का भंडाफोड़ होने के बाद पूरे देश में हलचल मची हुई है। इस पूरे स्कैंडल में भिक्षुओं के साथ संबंध बनाने और उनकी वीडियो और फोटो निकालने वाली महिला ने दावा किया है कि उसने एक भिक्षु के बच्चे को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved