img-fluid

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का प्रोमो रिलीज, तुलसी के किरदार में फि‍र वापसी करेंगी स्मृति ईरानी

July 19, 2025

नई दिल्‍ली । क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) का दूसरा सीजन (Second Season) क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 आ रहा है। इस शो के जरिए स्मृति ईरानी (Smriti Irani) काफी समय बाद कमबैक कर रही हैं। स्मृति को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अब शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया जा रहा है कि तुलसी एक नए नजरिए के साथ वापसी कर रही हैं।

क्या है प्रोमो में
वीडियो में आप देखेंगे कि तुलसी लैप्टॉप में काम कर रही हैं और फिर बोलती हैं कि कभी-कभी मैं सोचती हूं कि अपने वो नहीं जो तस्वीरों में साथ खड़े होते हैं, अपने वो हैं तो तकलीफों में साथ खड़े होते हैं। लगता है जैसे कल की ही बात हो जब मैं शांति निकेतन आई थी।

तुलसी आगे कहती हैं, ‘जहां एक छत के नीचे रहकर भी दिलों में फासले थे। कभी बच्चे राह से भटके तो कभी बहू-बेटियों में फर्क किया गया पर एक मां-पत्नी-बहू का फर्ज कहता है उसूलों के साथ प्यार हो तो परिवार जुड़ा रहता है। आज की दौड़ती भागती जिंदगी में संस्कार बहुत मायने रखते हैं और बदलते वक्त के साथ तो चुनौतियां भी नई हैं। संस्कार जो तब थे अब भी वही हैं। फिर आ रही है तुलसी आपके आंगन में खिलने।’


लोगों के रिएक्शन
प्रोमो पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक ने लिखा शानदार ट्रेलर, यही एक नई जनरेशन को चाहिए। एक ने कमेंट किया कि पर्दे की सब से खुबसूरत किरदार फिर पर्दे पे लौट रही हैं। बहुत बहुत शुभकामनायें और हार्दिक बधाई। एक ने यह भी लिखा कि ऐसा लग रहा है कि वक्त 2000 के दौर में वापस चला गया हो। हर चीज में पुरानी यादों की खुश्बू है। जैसे बचपन की गलियों में फिर लौट आया हूं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

प्रोमो शेयर कर लिखा है, बदलते वक्त में एक नए नजरिए के साथ लौट रही है तुलसी। उनके इस नए सफर में जुड़ने के लिए क्या आप हैं तैयार? देखिए क्योंकि सास भी कभी बहू थी 29 जुलाई से रात 10.30 बजे।

Share:

  • अहमदाबाद विमान हादसा: नतीजों पर पहुंचना जल्दबाजी… रिपोर्ट पर US जांच एजेंसी ने किया कमेंट

    Sat Jul 19 , 2025
    नई दिल्ली: अहमदाबाद (Ahmedabad) से लंदन (London) जाने वाला प्लेन 12 जून को क्रैश हो गया था. इस खतरनाक हादसे (Dangerous Accident) में विमान (Plane) में सवार सिर्फ एक ही शख्स बच पाया, बाकी सभी 241 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद AAIB की 15 पन्नों की रिपोर्ट सामने आई है. इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved