img-fluid

कर्ज में डूबे व्यापारी ने दी जान, वीडियो बनाकर जिम्मेदारों के नाम बताए, शव को लेकर चक्काजाम

July 19, 2025

इन्दौर। कर्ज में डूबे एक व्यापारी ने वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में उसने कुछ लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप भी लगाया था। परिजन उसके शव को रखकर चक्काजाम करेंगे, ताकि जिन पर आरोप लगे हैं उन पर पुलिस कार्रवाई हो सके। 39 साल के महेंद्र पिता कांतिलाल निवासी पल्हर नगर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। महेंद्र की कृष्णा कॉम्प्लेक्स में रेडीमेड की दुकान थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)


आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो बनाया था, जिसमें आरोप लगाया था कि चंदन नगर थाने के पीछे रहने वाले हेमंत वर्मा, अलोक जैन निवासी तुकोगंज क्षेत्र, जीतू चावला निवासी भागीरथपुरा, अरविंद परमार सहित एक महिला से प्रताडि़त होकर वह जान दे रहा है। महेंद्र के परिजन का कहना है कि महेंद्र ने 35 लाख रुपए इनसे ब्याज पर लिए थे, लेकिन आरोपियों ने धमकाकर एक करोड़ से अधिक की लिखा-पढ़ी करवा ली और समय से पूर्व रुपयों को लेकर दबाव बना रहे थे। इसी चक्कर में महेंद्र ने जान दी। आज महेंद्र के शव को रखकर परिजन चक्काजाम करने वाले हैं, ताकि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कर्रावाई की जा सके। महेंद्र का 11 साल का बेटा और 9 साल की बेटी है।

Share:

  • UP : लखनऊ में शर्मनाक कांड, 4 साल की बच्ची से स्कूल वैन में रेप, आरोपी चालक ने मारपीट भी की

    Sat Jul 19 , 2025
    लखनऊ. यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक स्कूल वैन (school van) के चालक ने चार साल की बच्ची (4-year-old girl) के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. जब बच्ची अपने घर पहुंची और इशारों में अपनी मां को घटना के बारे में बताया, तब पूरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved