img-fluid

iOS 26 लीक पर एप्पल का बड़ा एक्शन, इस फेमस यूट्यूबर पर किया मुकदमा

July 19, 2025

डेस्क: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Apple ने मशहूर यूट्यूबर Jon Prosser और Michael Ramacciotti पर गंभीर आरोप लगाया है. कंपनी ने अमेरिका के कैलिफोर्निया की एक अदालत में मुकदमा दायर किया है. कंपनी का आरोप है कि इन दोनों ने iOS 26 के सीक्रेट फीचर्स को चुरा कर पब्लिक कर दिया.

Apple के मुताबिक, Michael Ramacciotti ने एक Apple कर्मचारी के फोन से iOS 26 से जुड़ी सीक्रेट डिटेल्स चुराईं. इसके बाद वो जानकारी उसने YouTuber Jon Prosser को दी, जिसने इसे अपने चैनल Front Page Tech पर वीडियो के जरिए सबके सामने पेश कर दिया.

जॉन ने Reuters को दिए एक बयान में कहा कि उन्होंने जानबूझकर कोई चोरी नहीं की, न ही उन्हें पता था कि जानकारी कहां से आई थी. वो कोर्ट में अपनी सच्चाई पेश करेंगे.


Jon Prosser एक फेमस टेक यूट्यूबर हैं जो Apple से जुड़े प्रोडक्ट्स और अपडेट्स की लीक जानकारी सबसे पहले शेयर करते हैं. जनवरी में भी इन्होंने iOS 26 से जुड़ी जानकारियां सबसे पहले दुनिया को बताईं.

Apple के मुताबिक, Prosser ने Ramacciotti को उस iPhone तक पहुंचने के लिए कहा जो एक Apple इंजीनियर का डिवाइस था. रिपोर्ट के मुताबिक, Ramacciotti ने पैसों की जरूरत के चलते ये जानकारी चुराई और FaceTime कॉल पर Prosser को दिखाई. Prosser ने कॉल को रिकॉर्ड किया और वीडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड कर दिया जिससे उन्हें ऐड्स से कमाई भी हुई.

Prosser के वीडियो में iOS 26 के ये फीचर्स सामने आए, नया Camera App जिसमें फोटो और वीडियो मोड बदलना आसान, रिडिजाइन Messages App, गोल बटन और नया कीबोर्ड, Liquid Glass Interface, जिसमें कांच जैसे सॉफ्ट डिजाइन एलिमेंट और स्टाइलिश टैब्स थे.

Share:

  • तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, जानें वजह

    Sat Jul 19 , 2025
    डेस्क: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (Tirumala Tirupati Devasthanam) ने मंदिर(Temple) ने 4 कर्मचारियों (Employees) को कथित तौर पर अन्य धर्मों (Other Religions) का पालन करने के आरोप निलंबित (Suspended) कर दिया है. इन कर्मचारियों में एक डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, एक स्टाफ नर्स, एक फार्मासिस्ट और एक आयुर्वेदिक फार्मेसी डॉक्टर शामिल है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved