img-fluid

किंग के सेट पर घायल हुए शाहरुख खान, कमर में लगी चोट

July 19, 2025

मुंबई. सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अगली फिल्म ‘किंग’ (King) के सेट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म के शूटिंग सेट पर घायल ( injured) हो गए हैं, जिसके कारण मेकर्स को शूट कुछ समय के लिए टालना पड़ा है. उनकी कमर में एक एक्शन सीन करते वक्त चोट आई है.

चोटिल हुए शाहरुख, अब कैसी है तबीयत?
‘किंग’ फिल्म से जुड़े सूत्रों ने  बताया कि शाहरुख, सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही फिल्म के लिए एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे. उसी दौरान उनकी कमर में चोट आई है. हालांकि ये चोट उतनी गंभीर नहीं है और शाहरुख उससे धीरे-धीरे उबर भी रहे हैं. वो इंडिया में शूट के बाद वहां से अमेरिका के लिए निकले थे और अब यूके में वो अपने परिवार के साथ हैं.


शाहरुख ने इस चोट के कारण अपनी श्रीलंका ट्रिप भी पोस्टपोन कर दी है. उनकी फिल्म ‘किंग’ का अगला शेड्यूल भी अब इसी वजह से आगे के लिए टाल दिया गया है. ताकि एक्टर को अपनी चोट से उबरने के लिए थोड़ा वक्त मिल पाए. अभी तक ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म का अगला शूट सितंबर के महीने में शुरू होगा.

कौन-कौनसा एक्टर शाहरुख की ‘किंग’ में आएगा नजर?
शाहरुख ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ को हर मायने में बड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने इसकी कास्टिंग को तगड़ा बनाने के लिए बॉलीवुड के कई धुरंधरों को कास्ट किया है. उनकी फिल्म में दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत, अनिल कपूर, सौरभ शुक्ला और अभय वर्मा जैसे एक्टर्स शामिल हैं.

वहीं शाहरुख की बेटी सुहाना भी इस फिल्म से अपना थिएटर डेब्यू करने वाली हैं. वो नेटफ्लिक्स फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपना एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं. माना जा रहा है कि शाहरुख अपनी फिल्म में एक हथियारे बनेंगे जिसका मकसद अपने दुश्मनों को खत्म करना होगा. जिसमें काफी सारा एक्शन, थ्रिल और सस्पेंस भरा होगा.

पहले इस फिल्म को विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ डायरेक्ट कर चुके सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले थे. लेकिन वो किसी कारण के चलते प्रोजेक्ट से बाहर हो गए. उनकी जगह सिद्धार्थ आनंद ने ली जिन्होंने शाहरुख के साथ मिलकर स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘पठान’ बनाई थी. उनकी वो फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अब देखना होगा कि क्या ‘किंग’ भी उसी तरह का कमाल दिखा पाएगी या नहीं.

Share:

  • राहुल ने किया रॉबर्ट वाड्रा का बचाव तो भड़की भाजपा, कहा- संवैधानिक पद का इस्तेमाल कर परिवार को बचा रहे

    Sat Jul 19 , 2025
    नई दिल्ली। मनी लॉड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में घिरे अपने बहनोई रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) का बचाव करने पर भाजपा (BJP) ने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोला। भाजपा ने कहा कि वे परिवार के अपराधों को संरक्षण देने के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता के अपने सांविधानिक पद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved