
डेस्क: तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने पश्चिम बंगाल की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के देवी काली (Devi Kali) का नाम लेने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बंगाली वोटरों (Bengali Voters) को लुभाने के लिए इस तरह की कोशिश करने में उन्हें अब थोड़ी देर हो चुकी है.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक रैली को संबोधित किया था. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत बंगाली भाषा में की और देवी काली और देवी दुर्गा का आह्वान किया.
प्रधानमंत्री के भाषण पर तंज कसते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा, “पीएम मोदी, बंगाली वोटों को हासिल करने के लिए मां काली का नाम लेने में अब बहुत ज्यादा देर हो गई है. मां काली ढोकला नहीं खातीं हैं और न ही वो कभी भी खाएंगी.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved