img-fluid

यूनिवर्सिटी में छात्रा ने की आत्महत्या, मां ने HOD को मारा थप्पड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

July 19, 2025

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी (Sharda University) में छात्रा की मौत के बाद गुस्से में छात्रा की मां ने शारदा यूनिवर्सिटी में BDS हेड ऑफ डिपार्टमेंट को थप्पड़ जड़ दिया. पुलिस ने बीच में आकर हेड ऑफ डिपार्टमेंट को गुस्साई भीड़ से बचाया. छात्रा की मां द्वारा मारे के थप्पड़ की वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले छात्रा की मां ने हेड ऑफ डिपार्टमेंट को थप्पड़ जड़ा, फिर उसके बाद मौके पर मौजूद अन्य लोगों के भी हाथापाई की.

यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे हेड ऑफ डिपार्टमेंट के साथ हुई मारपीट के बाद पुलिस ने उन्हें भीड़ से बचाने की कोशिश की. इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने भी हेड ऑफ डिपार्टमेंट से हाथापाई शुरू कर दी. पुलिस ने बीच बचाव करने की कोशिश की. मामला बिगड़ता देख पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया. जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रा की मां और उसके प्रदर्शन कर रहे लोग हेड ऑफ डिपार्टमेंट बहस कर रहे हैं. मां कह रही है कि मेरी बेटी लाकर दो.


दरअसल, गुरुग्राम की रहने वाली छात्रा ज्योति ने शुक्रवार को हॉस्टल के कमरे में सुसाइड कर लिया था. जिसके बाद छात्रा की मां और लोग प्रदर्शन कर रहे थे. हेड ऑफ डिपार्टमेंट उन्हें समझाने पहुंचे थे, इस दौरान उनके साथ मारपीट की कई. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने मामले को संभाला और गुस्साई भीड़ से हेड ऑफ डिपार्टमेंट को बचाया. हालांकि मृतक छात्रा की मां ने हेड ऑफ डिपार्टमेंट को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे मामला बढ़ गया.

मृतक छात्रा ज्योति गुरुग्राम के अशोक विहार की रहने वाली थी. छात्रा शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस का कोर्स कर रही थी, वो सेकंड ईयर की छात्रा थी. उसने बीते दिन हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि उसकी मौत के जिम्मेदार उसके डिपार्टमेंट के दो प्रोफेसर हैं. सुसाइड नोट मिलने के बाद दोनों प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है. इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Share:

  • भोपाल एम्स ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्ज की उपलब्धि, हासिल किया 34वां स्थान

    Sat Jul 19 , 2025
    भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित एम्स (AIIMS Bhopal) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि दर्ज की है। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग फॉर इनोवेशन (WURI) 2025 में संस्थान ने विजनरी लीडरशिप श्रेणी में वैश्विक स्तर पर 34वां स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि एम्स भोपाल की रणनीतिक सोच, इनोवेटिव लीडरशिप और समाज पर प्रभाव डालने वाले प्रयासों के लिए दिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved