img-fluid

फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान

July 19, 2025


मुंबई । बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Bollywood Superstar Shahrukh Khan) फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान (During the shooting of film ‘King’) घायल हो गए (Got Injured) । यह हादसा मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में एक एक्शन सीक्वेंस फिल्माते समय हुआ।


चोट लगने के बाद उन्हें इलाज के लिए अमेरिका ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों ने फिलहाल एक महीने आराम करने की सलाह दी है। चोट और इलाज की वजह से ‘किंग’ की शूटिंग को फिलहाल सितंबर या अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया है। जुलाई-अगस्त के जो शेड्यूल पहले से तय थे, उन्हें रद्द कर दिया गया है। शूटिंग के लिए फिल्म सिटी, वायआरएफ स्टूडियो और गोल्डन टोबैको स्टूडियो बुक किए गए थे, लेकिन अब पूरी टीम नई तारीखों का इंतजार कर रही है।

इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘किंग’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण, सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी और अनिल कपूर नजर आएंगे। शूटिंग भारत के अलावा यूरोप के लोकेशनों पर भी की जाएगी। फिल्म 2026 में रिलीज होगी और माना जा रहा है कि यह शाहरुख के करियर की सबसे महत्त्वाकांक्षी फिल्मों में से एक होगी। इससे पहले वह ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। फैंस अब उनकी जल्द रिकवरी की दुआ कर रहे हैं और उम्मीद है कि ‘किंग’ में वह एक बार फिर दमदार अंदाज़ में वापसी करेंगे।

Share:

  • पिछले 10 सालों से रॉबर्ट वाड्रा के पीछे पड़ी है केंद्र सरकार - कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा

    Sat Jul 19 , 2025
    नई दिल्ली । कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Congress spokesperson Pawan Kheda) ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) पिछले 10 सालों से (From the last 10 Years) रॉबर्ट वाड्रा के पीछे पड़ी है (Has been after Robert Vadra) । पवन खेड़ा ने शनिवार को राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ हरियाणा के शिकोहपुर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved