img-fluid

बिहार में कांग्रेस के रोजगार मेले का मकसद ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी दिलाना – कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार

July 19, 2025


पटना । कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Congress leader Kanhaiya Kumar) ने कहा कि बिहार में कांग्रेस के रोजगार मेले का मकसद (The aim of Congress’s Employment Fair in Bihar) ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी दिलाना है (Is to provide Employment to maximum number of Youth) । कन्हैया कुमार ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा रोजगार के मुद्दे पर बात करती है और बिहार में भी पार्टी बेरोजगारों को नौकरी देने के मकसद से रोजगार मेला आयोजित किया है।


शनिवार को पटना के ज्ञान भवन में कांग्रेस पार्टी की ओर से भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया । दावा किया जा रहा है कि इस ‘रोजगार मेला’ में कई कंपनियां शामिल होंगी और इंटरव्यू के आधार पर युवाओं को नौकरी दिलाई जाएगी। कांग्रेस पार्टी इससे पहले राजधानी दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन पर रोजगार मेला आयोजित कर चुकी है। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच रोजगार के मुद्दे पर युवाओं को लुभाने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले से बिहार की सियासत तेज होने की संभावना बढ़ गई है।

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी रोजगार के मुद्दे पर गंभीर हैं और बिहार में उनकी ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा के दौरान यह प्रतिबद्धता स्पष्ट थी। उन्होंने पटना में आयोजित रोजगार मेला का जिक्र करते हुए कहा कि भले ही कांग्रेस सत्ता में न हो, फिर भी वह बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कदम उठा रही है। कन्हैया ने सवाल उठाया, “अगर विपक्षी दल यह कर सकता है, तो सत्ता में बैठी सरकार क्यों नहीं?”

कांग्रेस नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी के पुराने बयान का हवाला देते हुए कहा, “पीएम मोदी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, जिसके हिसाब से 11 साल में 22 करोड़ लोगों को रोजगार मिलना चाहिए था। बिहार की जनसंख्या के अनुसार, कम से कम दो करोड़ को तो रोजगार मिलना ही चाहिए था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।”

Share:

  • सारी हदें पार कर चुका है असम में भाजपा का विभाजनकारी एजेंडा - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

    Sat Jul 19 , 2025
    कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने कहा कि असम में भाजपा का विभाजनकारी एजेंडा (BJP’s divisive agenda in Assam) सारी हदें पार कर चुका है (Has crossed all Limits) । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “देश में दूसरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved