img-fluid

बिहार की जनता आजीज आ चुकी है मोदी जी के झूठ और जुमलों से – राजद नेता तेजस्वी यादव

July 19, 2025


पटना । राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejaswi Yadav) ने कहा कि मोदी जी के झूठ और जुमलों से (With Modi’s Lies and Statements) बिहार की जनता आजीज आ चुकी है (People of Bihar are fed up) ।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपनी एकदिवसीय बिहार यात्रा के क्रम में मोतिहारी पहुंचे और 7200 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं की सौगात प्रदेश को दी। इस पर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसा है। तेजस्वी ने शनिवार को एक गाना लॉन्च किया है, जिसमें भाजपा के कई वादों को उठाया गया है। इस गाने को उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। तेजस्वी यादव ने एक्स पर गाने का वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है, “मोदी जी ओ मोदी जी, आदरणीय मोदी जी, आपके झूठ और जुमलों से तंग आकर बिहारवासियों ने आपको यह गाना समर्पित किया है।”

इस गाने में जहां बंद पड़ी चीनी मिल के फिर से शुरू करने के वादे नहीं निभाने का जिक्र किया गया, वहीं यह भी कहा गया कि बिना चुनाव के पीएम मोदी नहीं आते हैं। इसके अलावा बिहार में पुल टूटने और कानून व्यवस्था की गिरती स्थिति को लेकर भी निशाना साधा गया है।

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने भी पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर तंज कसते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा, “जुमला सुनाने बिहार क्या मतदाता सूची में हेरा-फेरी के बाद आओगे? बिहारी, हेरा-फेरी तो होने देंगे नहीं?”

बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला किया था। इस दौरान उन्होंने 7200 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था। उन्होंने इसके अलावा सरकार की कई योजनाएं गिनाईं थीं। राजद के नेता मनोज झा ने पीएम मोदी के बिहार दौरे को खाली पोटली बताया था।

Share:

  • बिहार में व्याप्त अराजकता के खिलाफ खुलकर आवाज उठाएं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान - राजद नेता मृत्युंजय तिवारी

    Sat Jul 19 , 2025
    पटना । राजद नेता मृत्युंजय तिवारी (RJD leader Mrityunjay Tiwari) ने कहा कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Union Minister Chirag Paswan) बिहार में व्याप्त अराजकता के खिलाफ (Against the anarchy prevailing in Bihar) खुलकर आवाज उठाएं (Should raise his Voice openly) । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया कि अगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved