
मंड्या। कर्नाटक के मंड्या में डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (Deputy CM DK Shivakumar) के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। जानकारी के मुताबिक, डीके शिवकुमार का एस्कॉर्ट वाहन पलट गया। हादसे में चालक सहित पाँच एस्कॉर्ट कर्मी घायल हो गए। इस घटना में डिप्टी सीएम बिल्कुल सुरक्षित हैं। हादसे में वह घायल नहीं हुए।
बताया जा रहा है कि ये हादसा गौडाहल्ली, टीएम होसुर के पास एक्सप्रेसवे पर हुआ। एस्कॉर्ट वाहन डिवाइडर से टकराकर बगल वाली सड़क पर जा गिरा। टक्कर के कारण कार पलट गई। हादसे में नागराजू, महेश और कार्तिक सहित पांच एस्कॉर्ट कर्मी घायल हो गए। घायलों का मैसूर अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीके शिवकुमार ने हादसे में घायल लोगों के उचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी ने अस्पताल का दौरा किया।
रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना श्रीरंगपटना तालुका में उस समय हुई जब शिवकुमार मैसूर में साधना समावेश कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बेंगलुरु लौट रहे थे। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, एस्कॉर्ट वाहन के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे कार उप-मुख्यमंत्री की कार के पीछे हाईवे पर पलट गई। घायलों की पहचान महेश, दिनेश, जयलिंगु और कार्तिक के रूप में हुई है। श्रीरंगपटना ग्रामीण थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved