img-fluid

मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- 42 देशों की यात्रा कर डाली पर मणिपुर नहीं गए

July 20, 2025

नई दिल्‍ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 42 देशों की यात्रा कर ली लेकिन कभी मणिपुर (Manipur) नहीं गए। खरगे ने पीएम मोदी पर संविधान की हत्या करने का आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस मिलकर संविधान में बदलाव करना चाहते हैं लेकिन देश के लोग उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। खरगे कर्नाटक सरकार द्वारा आयोजित एक विशाल सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। यहां मैसुरु के लिए 2,500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है।

खरगे ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘भाजपा और आरएसएस संविधान में संशोधन या उसे फिर से लिखने की बात कर रहे हैं। आप चाहे जितनी कोशिश कर लें, इस देश के लोग आपको संविधान में बदलाव नहीं करने देंगे। अगर आप (लोग) उन्हें संविधान बदलने देंगे, तो आपके पास कोई अधिकार नहीं बचेगा।’ उन्होंने कहा, ‘मोदी, आप संविधान की बदौलत मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बने, संसद में प्रवेश करने से पहले आपने संविधान को नमन किया, लेकिन मोदी आज उसी संविधान की हत्या कर रहे हैं।’


उन्होंने कहा, ‘भाजपा और आरएसएस हर दिन इस संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।’ खरगे ने अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर 42 देशों की यात्रा करने लेकिन हिंसा प्रभावित मणिपुर नहीं जाने के लिए निशाना साधा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार और राज्य सरकार के कई मंत्री मौजूद थे।

रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी की चार्जशीट को लेकर उन्होंने कहा कि यह केवल नाम खराब करने की कोशिश है। केंद्र सरकार कांग्रेस पार्टी को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी एक व्यक्ति को निशाना बनाना चाहती है। लेकिन वे कभी सफल नहीं हो पाएंगे। भूमि जिहाद के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आखिर यह है क्या? अगर मेरे खिलाफ वे कार्रवाई करना चाहते हैं तो उन्हें करने दीजिए। जब कार्रवाई होगी तो जवाब भी दिया जाएगा।

Share:

  • अरुणाचल के पास ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन बना रहा दुनिया का सबसे बड़ा डैम, क्या है भारत की चिंता?

    Sun Jul 20 , 2025
    नई दिल्‍ली । अरुणाचल प्रदेश(Arunachal Pradesh) से लगी भारत-चीन सीमा(India-China border) के ही पास तिब्बत में चीन (China in Tibet)ने बड़े डैम का निर्माण(Construction of the Dam) शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा बांध होगा। चीन ब्रह्मपुत्र नदी पर यह डैम बना रहा है। न्यूज एजेंसी एएफपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved