
न्यूयॉर्क। गले में चेन पहनकर मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (Magnetic Resonance Imaging- MRI) रूम में जाना एक शख्स के लिए जानलेवा साबित हुआ। घटना अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (New York) की है। यहां पत्नी की मदद करने के लिए एक शख्स अचानक एमआरआई रूम में दाखिल हो गया। टेक्नीशियन ने मशीन चालू की तो वह MRI मशीन में खिंचा चला गया और उसकी मौत हो गई। नसाउ के एक जांच केंद्र में 61 साल के केथ मैकएलिस्टर अपनी पत्नी एड्रीन जोन्स (Portrayed by Adrienne Jones) की जांच करवाने पहुंचे थे। उनकी पत्नी चलने-फिरने में असमर्थ थी। वहीं एमआरआई रूम में लोहे, स्टील या धातु से बनी चीजें प्रतिबंधित होती हैं। ऐसे में वह बिना व्हीलचेयर के ही किसी तरह एमआरआई मशीन की ओर बढ़ रही थीं। तभी टेक्नीशियन ने उनके पति को मदद के लिए आवाज लगाई। आनन-फानन में उन्होंने गले से चेन नहीं उतारी और एमआरआई रूम में दाखिल हो गए। मशीन चालू थी और जोरदार मैग्नेटिक फील्ड की वजह से वह मशीन में खिंचे चले गए।
ऐड्रीन जोन्स ने बताया कि उनके घुटनों की सर्जरी होनी थी और इसीलिए एमआरआई करवाने के लिए गई थीं। उन्होंने कहा, केथ मेरी मदद करने के लिए मशीन के पास आ गए। तभी मशीन चालू हो गई और वह खिंचे चले गए। मैंने तुरंत मशीन बंद करने को कहा लेकिन जब तक मशीन बंद हुई उनकी हालत खराब हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि केथ ने 20 पाउंड की चेन पहन रखी थी। इसका इस्तेमाल वह वेट ट्रेनिंग में भी किया करते थे।
न्यूयॉर्क में यह अपनी तरह की पहली घटना नहीं है। साल 2001 में 6 साल के बच्चे की एमआरआई रूम में ही मौत हो गई थी। रूम में ऑक्सीजन सिलिंडर रखा था। मशीन ऑन होते ही यह सिलिंडर तेजी से मशीन की ओर खिंचने लगा। इसी दौरान 6 साल का बच्चा इसकी चपेट में आ गया। साल 2010 में 29 लाख डॉलर लेकर परिवार ने समझौता किया था।
बता दें कि एमआरआई मशीन बहुत ही शक्तिशाली मैग्नेटिक फील्ड बनाती है जो कि लोहे, स्टील या अन्य धातु की चीजों को अपनी ओर तेजी से खींचती है। इसीलिए एमआरआई रूम में जाने से पहले ही धातु से बनी चीजों को बाहर ही छोड़ने की हिदायत दी जाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved