
पेशावर। बलूचिस्तान (Balochistan) के क्वेटा में एक दिन पहले पाकिस्तान आर्मी (pakistan army) के मेजर अनवर काकर की बम ब्लास्ट में मौत के बाद अब खैबर पख्तूनख्वा में 7 पुलिस कर्मियों के लापता होने से हड़कंप मच गया है। बलूचिस्तान पोस्ट ने एक दिन पहले क्वेटा में चलती कार को निशाना बनाए जाने की घटना का CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें धमाके को साफ तौर पर देखा जा सकता है।
पाक आर्मी के मेजर की हत्या की ज़िम्मेदारी बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। BLA के प्रवक्ता जियंद बलोच ने बयान जारी कर बताया कि यह कार्रवाई BLA की विशेष इकाई “स्पेशल टैक्टिकल ऑपरेशंस स्क्वाड (STOS)” ने अंजाम दी। यह ऑपरेशन BLA की खुफिया शाखा “ज़रब” से प्राप्त सूचना के आधार पर किया गया।
मेजर की हत्या के एक दिन बाद अब पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा में गश्त करते समय सात पुलिसकर्मी लापता हो गए। इससे पाकिस्तान में खलबली मच गई है। जिला पुलिस प्रमुख अरशद खान ने कहा कि ये पुलिसकर्मी अफगानिस्तान की सीमा से सटे दक्षिण वजीरिस्तान जिले में गश्त पर निकले थे। वहीं से यह सभी लापता हो गए।
खान ने बताया कि लड्ढा थाने के तीन पुलिसकर्मी इंसाफ, आबिद और इस्माइल लड्ढा इलाके में नियमित गश्त के दौरान लापता हो गए। इसके अलावा, चार पुलिसकर्मी उपनिरीक्षक अब्दुल खालिक, कांस्टेबल इरफानुल्ला, हबीबुल्ला और इमरान सरवाकई थाना क्षेत्र में तंगाह-चागमाली इलाके से लापता हो गए। उन्होंने कहा कि लापता कर्मियों के बारे में अभी तक कोई खबर नहीं मिली है और तलाशी अभियान जारी है। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा नवंबर 2022 में सरकार के साथ संघर्षविराम समाप्त किए जाने के बाद पिछले एक साल में पाकिस्तान में खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved