img-fluid

शाहिद अफरीदी ने दिया बेतुका बयान, शिखर धवन को बताया ‘सड़ा अंडा’; बोले- भारतीय खिलाड़ी भी निराश थे…

July 21, 2025

नई दिल्‍ली । वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (World Championship of Legends 2025) में 20 जुलाई को भारत (India)और पाकिस्तान(Pakistan) के बीच मुकाबला खेला जाना था। अप्रैल में हुए पहलगाम हमले के मद्देनजर मैच के दिन कई भारतीय खिलाड़ियों इस मुकाबले का बहिष्कार करने का फैसला किया। भारतीय खिलाड़ियों के आगे आखिरकार मैनेजमेंट को झुकना पड़ा और मैच को रद्द कर दिया गया। मैच रद्द होने की मुख्य वजहों में से एक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी थे, जिन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ जहर उगला था, जो इस लीग में पाकिस्तान वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा हैं।


शाहिद अफरीदी ने अब इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच रद्द होने पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने खुलासा किया कि भारतीय टीम के भी कई खिलाड़ी इस मैच के रद्द होने से निराश थे, उन्होंने यह फैसला सिर्फ टीम के एक खिलाड़ी की वजह से लिया।

एक रिपोर्ट के अनुसार मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेटर भी मैच न खेल पाने से निराश हैं और उन्होंने मैच से हटने के लिए शिखर धवन को जिम्मेदार ठहराया, जिन्होंने सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी। अफरीदी ने धवन को ‘सड़ा अंडा’ कहा और उन पर बाकी भारतीय क्रिकेटरों को ‘खराब’ करने का आरोप लगाया।

शाहिद अफरीदी ने कहा, “खेल देशों को करीब लाते हैं। अगर हर चीज के बीच राजनीति आ जाएगी, तो आप आगे कैसे बढ़ेंगे? बिना संवाद के चीजें सुलझ नहीं सकतीं। इस तरह के आयोजनों का मकसद एक-दूसरे से मिलना भी है। लेकिन आप जानते हैं, हमेशा एक सड़ा हुआ अंडा होता है, जो सब कुछ बिगाड़ देता है।”

अफरीदी ने आग में घी डालने का काम करते हुए कहा कि धवन अपने देश के लिए शर्मिंदगी का कारण हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर भारतीय टीम WCL 2025 में क्रिकेट नहीं खेलना चाहती थी, तो उन्हें घर पर ही रहना चाहिए था।

अफरीदी ने कहा, “उन्होंने मैच से एक दिन पहले ट्रेनिंग की थी। मुझे लगता है कि उन्होंने सिर्फ एक खिलाड़ी की वजह से मैच से नाम वापस ले लिया। भारतीय टीम भी बहुत निराश है। वे यहां खेलने आए थे। मैं आपको बता रहा हूं, आपको देश के लिए एक अच्छा राजदूत बनना चाहिए, न कि शर्मिंदगी का।”

Share:

  • काटने के लिए बच्चे पर छोड़ दिया पिटबुल, खुद हंसता रहा कुत्ते का मालिक; लोग बनाते रहे वीडियो

    Mon Jul 21 , 2025
    नई दिल्‍ली । मुंबई (Mumbai)से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मुंबई में पूर्वी उपनगर(Eastern Suburbs) में एक शख्स ने अपना पालतू कुत्ता(Pet dog) एक बच्चे के ऊपर छोड़ दिया। जब कुत्ता बच्चे को काट रहा था उस वक्त कुत्ते का मालिक हंस रहा था। जानकारी के मुताबिक कुत्ते के हमले में 11 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved