
इंदौर। इंदौर जिले में हाल ही में जारी की गई मध्य प्रदेश सरकार की तबादले की सूची के के बाद अधिकारियों की भरमार हो गई है। 19 एसडीएम, 20 तहसीलदार, 17 नायब तहसीलदार की पोस्टिंग इंदौर में है। 10 तहसील कार्यालय में अधिकारियों को कम का बंटवारा किया जाना है लेकिन कलेक्टर द्वारा चलाए जा रहे विशेष महाभियान के चलते 25 जुलाई तक कोई सूची जारी नहीं की जाएगी। पिछले लगभग 1 महीने से अधिकारी काम मिलने की राह देख रहे हैं। तहसील कार्यालय में तैनाती के लिए उठापटक के साथ-साथ जुगाड़ का माहौल भी इन दिनों कलेक्टर कार्यालय में देखा जा सकता है।
अच्छी तहसील अच्छा काम और उच्च अधिकारियों की गुड लिस्ट में शामिल होने के लिए लंबे समय से पोस्टिंग की राह देख रहे अधिकारी एक-एक दिन इंतजार में काट रहे हैं। बैठक व्यवस्था नहीं होने व केबिन अलाट नहीं होने के कारण यहां वहां बैठकर समय काट रहे हैं। ज्ञात हो कि इंदौर जिले का कार्य 10 तहसीलों में विभाजित है मल्हारगंज व जूनी इंदौर तहसील को सबसे खास दर्ज दिया जाता है। कार्यक्षेत्र बड़ा होने के कारण यहां के अधिकारी पर जिम्मेदारी भी अधिक होती है, जिसके कारण योग्य हाथों में ही इसकी बागडोर थमाई जाती रही है। हाल ही में तबादले के बाद इंदौर जिले में इस समय अधिकारियों की संख्या अधिक हो गई है 19 एसडीएम के बीच 10 तहसीलों का विभाजन योग्यता के आधार पर ही किया जाएगा व बाकी 9 संयुक्त कलेक्टर को विभागीय काम संभालने होंगे। अच्छी पोस्टिंग पाने के लिए इन दोनों उच्च अधिकारियों के बीच पहुंच और जुगाड़ की गतिविधि भी देखी जा रही है।
2 तहसीलदार व 1 नायब तहसीलदार
इंदौर के विकास और कार्य क्षेत्र की सीमा को देखते हुए प्रत्येक तहसील में 2 तहसीलदार और 1 नायब तहसीलदारों की पोस्टिंग की जाती है। इस बार कलेक्टर आशीष सिंह कार्यक्षेत्र को देखते हुए नई व्यवस्था जमाने की प्रणाली अपना सकते हैं। 25 जुलाई के बाद सूची जारी की जाना है। हाल ही में सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार भू अभिलेख शाखा में तैनात एसएलआर भी तहसीलदार की भूमिका में आ जाएंगे अब इस अधिकारियों के मेले में कलेक्टर किसे क्या जिम्मेदारी सौंपते हैं वह खासी चर्चा का विषय बना हुआ है।
कैबीन को लेकर भी उठापटक चालू
मल्हारगंज और रावत तहसील के स्थानांतरण के बाद कलेक्टर कार्यालय में कई कार्यालय खाली हो चुके हैं। अच्छे कैबीन और अच्छी बैठक व्यवस्था के लिए भी उठा पटक शुरू हो चुकी है। जिन कमरों में पूर्व से ही कई अधिकारी बैठे आए हैं अब उनके नाम प्लेट भी हटाई जा रही है और बैठक के लिए अभी से अधिकारियों की खोजबीन और पूछ परख चालू हो गई है नजारत शाखा देख रहे अधिकारी के समक्ष कैबीन की तलाश की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved