
इंदौर। शहर के अलग -अलग इलाकों में इस बार अभी तक मलेरिया बुखार के 5 मरीज सामने आ चुके हैं। इन 5 मलेरिया मरीजों में 4 पुरुष, 1 महिला है। मलेरिया अधिकारी के अनुसार यह मरीज विजय नगर, हॉस्पिटल कैम्पस सांवेर, चंपाबाग इंदौर, नार्थ हरसिद्धि के अलावा टीडीएस कॉलोनी बेटमा कालीबिल्लौद में मिले हैं। मलेरिया बुखार के मरीज मिलने की खबर के साथ मलेरिया विभाग अलर्ट हो गया है। इसको लेकर नवागत जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रश्मि दुबे ने हुकमचंद झोन पर आशा कार्यकर्ता सहित एएनएम स्टाफ की डेंगू, मलेरिया संबंधित बीमारियों को लेकर बैठक लेकर जिले में चल रहे डेंगू और मलेरिया कार्य की समीक्षा की। मलेरिया अधिकारी दुबे ने कार्यकर्ताओं को अपने कार्य के साथ मलेरिया-डेंगू के कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही झोन के राष्ट्रीय कार्यक्रम सहायक वीपी चौधरी को चारों झोन की जिम्मेदारी भी दी।
डेंगू और मलेरिया मुक्त इंदौर हमारी प्राथमिकता
मलेरिया अधिकारी दुबे ने कहा कि वैसे तो मलेरिया बुखार पिछले सालों से दम तोड़ता नजर आ रहा है। इतनी बड़ी 40 -45 लाख की आबादी में इस साल में अब तक मलेरिया के 5 मरीज मिलना कोई बड़ी बात नहीं है, मगर हमारा विभाग पिछले सालों से शहर सहित जिले को मलेरियामुक्त करने में जुटा है। शहर सहित जिले को डेंगू और मलेरियामुक्त बनाना मलेरिया विभाग की प्राथमिकता है। यही वजह है कि पिछले कुछ सालों से अभी तक मलेरिया बुखार पीडि़तों की संख्या 2 अंकों तक भी नहीं पहुंची है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved