
डेस्क। अगस्त के महीने में हर बार देशभक्ति से भरपूर फिल्में और वेब सीरीज भारी मात्रा में रिलीज होती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। इसी क्रम में अब एक और प्रोजेक्ट ‘सलाकार’ (Salakaar) भी अगस्त के महीने में रिलीज होने वाला है। जिसमें जासूसी से भरी कहानी दिखाई जाएगी। कहानी भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) आधारित होगी।
मेकर्स की ओर से जारी किए गए अनाउंसमेंट वीडियो की शुरुआत एक वॉइस ओवर से होती है। इसमें कहा जाता है कि जनरल जिया बनाना चाहता है पाकिस्तान के लिए पहला न्यूक्लियर बम। इसके साथ ही प्रोजेक्ट के मुख्य कलाकार मुकेश ऋषि, नवीन कस्तुरिया और मौनी रॉय की झलक भी देखने को मिलती है। इसकी कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
सीरीज की कहानी भारत-पाकिस्तान पर आधारित है। जहां पाकिस्तान को रोकने के लिए भारत एक होशियार अधिकारी को वहां भेजती है। जो स्पाई भी है और अधिकारी भी है। वीडियो में उसे तुरुप का इक्का बताते हुए उसकी खूबियां गिनाई जाती हैं। जो पूर्व आईपीएस ऑफिसर भी है। वो पाकिस्तान में छिपकर रहता है। ‘सलाकार’ की कहानी कहीं न कहीं राष्ट्रीय सलाहकार अजीत डोभाल पर आधारित है। जिसमें नवीन कस्तुरिया ने अजीत डोभाल का किरदार निभाया है।
View this post on Instagram
‘सलाकार’ की कास्ट की बात करें तो इस छोटे से वीडियो में नवीन कस्तुरिया, मौनी रॉय और मुकेश ऋषि नजर आते हैं। मुकेश ऋषि पाकिस्तानी जनरल जिया के किरदार में दिखाई दिए हैं। जबकि नवीन ‘सलाकार’ की मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। 8 अगस्त से ‘सलाकार’ जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved