
नई दिल्ली: अजय देवगन (Ajay Devgan) की ‘दृश्यम’ (Drishyam) बॉलीवुड की पॉपुलर फ्रेंचाइंची में से एक है. इसकी दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर बड़ी सफल रही हैं. अब फैंस इसके तीसरे पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दूसरी तरफ, जीतू जोसेफ के डायरेक्शन में बन रही मलयालम फिल्म ‘दृश्यम 3’ पर काम चल रहा है. वैसे अभी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है. इस बीच डायरेक्टर ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया कि अजय देवगन की फिल्म पहले फ्लोर पर जाएगी. उन्होंने यह तक कह दिया अगर ऐसा होता है, तो फिर लीगल एक्शन लिया जाएगा.
जीतू जोसेफ (Jeetu Joseph) ने खुलासा किया कि उन्होंने अजय देवगन के साथ बन रही हिंदी वर्जन (Hindi Version) की टीम को ‘दृश्यम 3’ की जल्दी शुरुआत करने पर रोक लगा दी है, क्योंकि मलयालम वर्जन ओरिजनल फिल्म है. उन्होंने कहा, ‘मलयालम और हिंदी दोनों वर्जन एक साथ बनाने की रिक्वेस्ट थी, लेकिन इस पर अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. शुरुआत में हिंदी वर्जन को पहले शुरू करने का प्लान था, लेकिन जब यह हिंट दिया गया कि इस मामले को कानूनी रूप से निपटाया जाएगा, तो उन्होंने पीछे हटने का फैसला किया.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved