
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सियासत (Politics of Uttar Pradesh) से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. मुलाकात करने के लिए बृजभूषण खुद लखनऊ स्थित सीएम आवास पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई.
आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी निवास पर पहली बार पहुंचे हैं. सीएम योगी से इस मुलाकात को यूं तो शिष्टाचार कहा जा रहा है, लेकिन इस मुलाकात के सियासी मायने बहुत हैं. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद बृजभूषण और सीएम योगी की सियासी दूरी खत्म हो सकती है.
दरअसल, बृजभूषण शरण पूर्वांचल में योगी के ‘विरोधी’ के तौर पर जाने जाते रहे हैं और इस बात को बृजभूषण ने कभी छुपाया भी नहीं. हाल में ‘आज तक’ से बातचीत के दौरान भी उन्होंने कहा था कि ‘मैं नहीं जाता उनके यहां, मेरे परिवार के लोग योगी से मिलते रहते हैं, हालांकि आज वह खुद सीएम से मिलने पहुंच गए.
गौरतलब है कि लंबे सियासी गतिरोध के बाद बृजभूषण सिंह CM योगी से मिलने पहुंचे हैं. हालांकि, इसके पीछे की वजह क्या है, ये अभी साफ नहीं हो पाई है. मगर कहा जा रहा है कि यह मुलाकात दोनों के बीच कई सालों से बंद संवाद के दरवाजे खोल सकती है. साथ ही इसके बड़े सियासी मायने भी हैं. खासकर पूर्वांचल की राजनीति और 2027 के चुनावी समीकरणों के लिहाज से ये मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है.
मालूम हो कि बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज से बीजेपी के सांसद रहे हैं. साथ ही डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. राम मंदिर आंदोलन के दौरान भी उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई थी. लेकिन महिला पहलवानों के आरोपों के बाद बीते लोकसभा चुनाव में उनका टिकट कट गया था. हालांकि, उनके बेटे करण भूषण को टिकट मिल गया था. करण चुनाव जीत भी गए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved