
मुंबई। ईडी को कुछ प्लेटफॉर्म (Some platforms to ED) के जरिए अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले का पता चला था। इसी मामले में पूछताछ के लिए एक्टर राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और लक्ष्मी मांचू को तलब किया है। ऑफिशियल सोर्स के जरिए यह जानकारी सोमवार को साझा की गई है।
पीटीआई के अनुसार जांच एजेंसी ने राणा दग्गुबाती को 23 जुलाई को हैदराबाद स्थित अपने ऑफिस में पेश होने को कहा है। सूत्रों के अनुसार प्रकाश राज को 30 जुलाई, विजय देवरकोंडा को 6 अगस्त और लक्ष्मी मांचू को 13 अगस्त को तलब किया गया है। जांच एजेंसी के अनुसार इन लोगों ने कथित तौर पर अवैध तरीके से पैसा जुटाने वाले ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्स को अपना सपोर्ट दिया था। जब ये एक्टर्स तय तारीख पर ईडी के सामने पेश होंगे तो PMLA के तहत इनके बयान दर्ज होंगे।
ईडी ने इन साउथ एक्टर्स के अलावा कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। दरअसल, पांच राज्यों की पुलिस ने कई सेलिब्रिटी के खिलाफ बैटिंग एप्स वाले मामले में एफआईआर दर्ज की थी। ईडी के सोर्स के अनुसार इन सेलिब्रिटी पर जंगली रम्मी, जीतविन, लोटस365 जैसे ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्स को सपोर्ट करने का शक है।
कई एक्टर्स ने इन एप्स का प्रचार किया था। सूत्रों के अनुसार ही बैटिंग प्लेटफार्म पर अवैध सट्टेबाजी और जुए के जरिए से करोड़ों रुपये का अवैध पैसा हासिल किया गया है। सूत्रों ने बताया कि कई सेलिब्रिटीज ने पहले कहा था कि उन्हें बैटिंग एप्स के प्रोडक्ट, काम करने के तरीके के बारे में जानकारी नहीं थी। साथ ही इन मशहूर एक्टर्स ने यह भी दावा किया कि बैटिंग एप्स प्लेटफॉर्म की किसी भी गलत एक्टिविटी से इनका संबंध नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved