img-fluid

सुप्रीम कोर्ट से ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज को मिलेगी हरी झंडी!

July 22, 2025

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) की फिल्मों का कानून पचड़े में फंसने का मामला नया नहीं है। अक्सर देखा गया है कि कई फिल्में रिलीज और विवादित कंटेंट को लेकर कोर्ट कचहरी के चक्कर में पड़ जाती हैं। मौजूदा समय में अभिनेता विजय राज की आने वाली फिल्म उदयपुर फाइल्स (Udaipur Files) भी अपनी रिलीज को लेकर विवादों में बनी हुई है।

हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट के आदेशनुसार इस मूवी की रिलीज पर रोक लगा दी गई थी। अब उदयपुर फाइल्स के मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और मामले पर दोबारा से सुनवाई की मांग की है।


फिल्म उदयपुर फाइल्स के निर्माता गौरव भाटिया ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उनका मानना है कि उनकी फिल्म कोई ऐसे मुद्दे पर नहीं बनी है, जिसके बारे में किसी को जानकारी न हो।

हमारी फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें कन्हैया लाल जैसे मासूम दर्जी की हत्या का मामला दिखाया है। जो साफतौर पर जीवन के मौलिक अधिकारों का हनन है। इस तरह से उदयपुर फाइल्स के मेकर्स की तरफ से वरिष्ठ वकील गौरव भाटिया ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी दलील पेश की है।

जिस पर अदालत ने दोबारा से सुनवाई की मांग को स्वीकार लिया है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या उदयपुर फाइल्स की रिलीज को सर्वोच्च न्यायलय की तरफ से हरी झंडी मिलती है या नहीं। इससे पहले 10 जुलाई को फिल्म की रिलीज पर दिल्ली उच्च न्यायलय ने रोक लगाने आदेश 12 घंंटे पहले दिया था, जबकि उसकी अगले दिन 11 जुलाई को इसे रिलीज किया जाना था।

किस पर आधारित है फिल्म
उदयपुर फाइल्स 2022 में राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल साहू के हत्याकांड की कहानी पर आधारित है। जिसमें दूसरे समुदाय के दो लोगों ने मिलकर गला काटकर उनको मौत के घाट उतार दिया था। अब निर्माता अमित जानी ने निर्देशक संग मिलकर इस हत्याकांड को फिल्म का रूप दिया है, जो सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तरस रही है।

Share:

  • Jagdeep Dhankhar became the third Vice President to not complete his term

    Tue Jul 22 , 2025
    New Delhi. India’s Vice President Jagdeep Dhankhar has resigned from his post with immediate effect under Article 67 (a) of the Constitution, citing health reasons. With this decision, he has become the third Vice President of the country to leave the post without completing the term. So far in history, this has happened only twice. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved