मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir khan) रियल लाइफ कहानी को पर्दे पर लाने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान मेघालय के चर्चित और सनसनीखेज राजा रघुवंशी हनीमून मर्डर केस (Raja Raghuvanshi Honeymoon Murder Case) पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। याद दिला दें, यह वही मामला है, जिसमें सोनम रघुवंशी पर शादी के कुछ ही दिन बाद हनीमून ट्रिप के दौरान अपने पति की हत्या करने का आरोप लगा था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खुद इस केस की हर अपडेट और डिटेल्स करीब से फॉलो कर रहे हैं। इतना ही नहीं, अपने प्रोडक्शन से जुड़े करीबियों के साथ लगातार इस विषय पर चर्चा कर रहे हैं और इस केस के आधार पर एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म डेवलप कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक आमिर खान या उनकी प्रोडक्शन कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
इंडस्ट्री से जुडे सूत्रों की मानें तो फिल्म पर काम शुरुआती स्तर पर है। स्क्रिप्ट, कास्टिंग और क्रू का चयन आदि पर मंथन चल रहा है। यह भी साफ नहीं है कि आमिर खुद इसमें एक्ट करेंगे या नहीं।
गौरतलब है कि राजा रघुवंशी-हनीमून मर्डर केस ने इस साल मई में पूरे देश में तहलका मचा दिया था। इस केस की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को शिलांग जेल में एक महीना बीत चुका है। इस दौरान उसके परिवार का कोई सदस्य उससे मिलने नहीं आया और न ही उसने किसी से मिलने की इच्छा जताई। बताया जा रहा है कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है और उसने खुद को जेल के माहौल में ढाल लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved